National Community Radio Awards 2024 : अश्विनी वैष्णव ने 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कारों की घोषणा की

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा 25 जुलाई 2024 को किया। साथ में मंत्री ने भारत देश के 500वें सामुदायिक रेडियो स्टेशन का भी उद्घाटन किया। इस प्रमुख मौके पर मिजोरम के वर्तमान मुख्यमंत्री लालदुहोमा भी मौजूद थे।

भारत में 500वाँ सामुदायिक रेडियो स्टेशन : –

देश में 500वां सामुदायिक रेडियो मिज़ोरम की राजधानी आइजोल में स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के परिसर में स्थापित किया गया है। अपना रेडियो 90.0 FM नामक यह सामुदायिक रेडियो कृषि प्रधान मिज़ोरम राज्य में दैनिक मौसम संबंधी जानकारी, सरकारी योजनाओं और कृषि संबंधी जानकारी का प्रसार करेगा।

सामुदायिक रेडियो ,सार्वजनिक सेवा रेडियो प्रसारण जैसे ऑल इंडिया रेडियो और अन्य वाणिज्यिक रेडियो से भिन्न है। सामुदायिक रेडियो स्थानीय आबादी से संबंधित मुद्दों, जैसे पोषण, स्वास्थ्य आदि पर स्थानीय भाषाओं में स्थानीय समुदायों द्वारा स्थापित और संचालित कम-शक्ति वाले रेडियो होते हैं।

भारत सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों, समुदाय-आधारित संगठनों, पंजीकृत समितियों, ट्रस्टों आदि को सामुदायिक रेडियो की स्थापना करने की अनुमति दी है।

10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार के विजेता : – 

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 2011-12 में राष्ट्रीय सामुदायिक पुरस्कार की स्थापना की थी। इसके साथ ही अभी वर्तमान में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मंत्री ‘अश्विनी वैष्णव’ ने 10वें राष्ट्रीय सामुदायिक पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा भी की है।

10वें राष्ट्रीय सामुदायिक रेडियो पुरस्कार के विजेता को चार श्रेणियों में पुरस्कार दिया जाता है। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए एक लाख रुपये, दूसरे पुरस्कार के लिए पचहत्तर हजार रुपये और तीसरे पुरस्कार विजेता के लिए पचास हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।

Award Categories and Prizes : – 

First Prize Rs. 1,00,000
Second Prize Rs. 75,000
Third Prize Rs. 50,000

List of winners of the award : – 

1. विषयगत पुरस्कार : – 

First Prize रेडियो मयूर, जिला सारण, बिहार, कार्यक्रम: टेक सखी के लिए
Second Prize रेडियो कोच्चि, केरल कार्यक्रम: निरंगल के लिए
Third Prize हैलो दून, देहरादून, उत्तराखंड कार्यक्रम : मेरी बात के लिए

2. सर्वाधिक नवीन सामुदायिक सहभागिता पुरस्कार : – 

First Prize यरलावानी सांगली, महाराष्ट्र कार्यक्रम के लिए: कहानी सुनंदाची
Second Prize वायलागा वनोली, मदुरै, तमिलनाडु को कार्यक्रम: आइए एक नया मानदंड बनाएं के लिए
Third Prize सलाम नमस्ते नोएडा, उत्तर प्रदेश कार्यक्रम के लिए: नौकरानी दीदी

3. स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पुरस्कार : – 

First Prize रेडियो ब्रह्मपुत्र, डिब्रूगढ़, असम, कार्यक्रम: इगारेकुन के लिए
Second Prize रेडियो कोटागिरी, नीलगिरी, तमिलनाडु कार्यक्रम के लिए: एन मक्कलुडन ओरु पायनम
Third Prize रेडियो एक्टिव, भागलपुर बिहार कार्यक्रम के लिए: अंग प्रदेश की अद्भुत धरोहर

4. स्थिरता मॉडल पुरस्कार : – 

First Prize बिशप बेंज़िगर हॉस्पिटल सोसाइटी, कोल्लम, केरल द्वारा संचालित रेडियो बेंज़िगर
Second Prize यंग इंडिया द्वारा संचालित रेडियो नमस्कार, कोणार्क, ओडिशा
Third Prize शरणबस्बेस्वरा विद्या वर्धक संघ द्वारा संचालित रेडियो अंतरवाणी, गुलबर्गा, कर्नाटक

आप सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है। इसे शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद

Leave a Comment