Current Affairs in Hindi: जाने 16 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Current Affairs in Hindi भारत के विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। ‘Current Affairs in Hindi 2024’ के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सभी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को करंट अफेयर्स के मामला में अलर्ट रहना चाहिए, ताकि एक भी खबर आपसे छुटे नहीं।

Table of Contents

इसे भी पढ़े – Forest Guard Vacancy: फॉरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए 452 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, जाने पूरी जानकारी

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 16 August 2024 के Current Affairs in Hindi के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। जो विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है।

इसे भी पढ़े – Current Affairs in Hindi: जाने 15 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

प्रतिदिन Current Affairs in Hindi के इस लेख में 16 August 2024 के महत्पूर्ण करंट अफेयर्स जो भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

16 August 2024 Current Affairs in English & Hindi

Current Affairs in Hindi: जाने 15 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

इसे भी पढ़े – Northern Railway Vacancy:10वीं पास के लिए रेलवे में 4090 पदों पर नोटिफिकेशन हुआ जारी

’78th Independence Day’ will be celebrated in India on 15 August 2024.

  • भारत में 15 अगस्त 2024 को ‘78वां स्वतंत्रता दिवस’ मनाया गया ।

➼ Prime Minister Narendra Modi will hoist the national flag on the occasion of 78th Independence Day from  the historic ‘Red Fort’ in Delhi on August 15 .

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक ‘लाल किले’ से 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराया ।

Thailand’s Constitutional Court has removed Prime Minister Srettha Thavisin from his post .

  • थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने प्रधानमंत्री ‘श्रेत्‍था थाविसिन’ (Srettha Thavisin) को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है।

➼ President ‘Draupadi Murmu’ inaugurated the  ‘Amrit Udyan’ at Rashtrapati Bhavan on 14 August.

  • राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ ने 14 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में‘अमृत उद्यान’ (Amrit Udyan) का उद्घाटन किया हैं।

➼ Former South African fast bowler Morne Morkel has become the new bowling coach of Team India. Morkel will take charge from September 1 and will join the team for the India-Bangladesh Test series.

  • साउथ अफ्रीका के पूर्व तेंज गेंदबाज ‘मॉर्ने मॉर्कल’(Morne Morkel) टीम इंडिया के नए बॉलिंग कोच बने है। मॉर्कल 1 सितंबर से अपना कार्यभार संभालेंगे और भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम से जुड़ेगे।

➼ Delhi’s ‘Indira Gandhi International Airport’ has been awarded the status of India’s first net zero carbon emission airport. This recognition has been received under the Airport Carbon Accreditation (ACA) program of Airport Council International (ACI).

  • दिल्ली के ‘इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ को भारत के पहले नेट जीरो कार्बन एमिशन एयरपोर्ट का दर्जा मिला है। ये मान्यता एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के एयरपोर्ट कार्बन एक्रोडिटेशन (ACA) प्रोग्राम के तहत मिली है।

➼ Senior IAS officer of 1993 batch ‘Sandeep Paundrik’ has taken charge as Secretary in the Ministry of Steel.

  • 1993 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘संदीप पौंड्रिक’ ने इस्पात मंत्रालय में सचिव का पदभार ग्रहण किया है।

➼ The Central Government has appointed ‘Govind Mohan’, Secretary, Ministry of Culture as the new Home Secretary. He will replace the current Home Secretary ‘Ajay Bhalla’, whose term ends on August 22.

  • केंद्र सरकार ने संस्कृति मंत्रालय के सचिव ‘गोविंद मोहन’ को नया गृह सचिव नियुक्त किया है। वह मौजूदा गृह सचिव ‘अजय भल्ला’ की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है।

➼ Senior IRS officer of 1993 batch ‘Rahul Naveen’ has been made the new director of Enforcement Directorate (ED). 

  • 1993 बैच के वरिष्ठ IRS अधिकारी ‘राहुल नवीन’ को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का नया डायरेक्टर बनाया गया है।

‘Jagjivan Ram Railway Protection Force Academy’ , Lucknow has been awarded the excellent rating of the Capacity Building Commission.

  • ‘जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी’, लखनऊ को क्षमता निर्माण आयोग की उत्कृष्ट रेटिंग से सम्मानित किया गया है।

इसे भी पढ़े – GK Questions in Hindi: सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वन लाइनर सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हिंदी में

16 August Current Affairs in Hindi Quiz

Q.1. हाल ही में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ कब मनाया गया है ?

a. 12 अगस्त

b. 14 अगस्त

c. 13 अगस्त

d. इनमें से कोई नहीं

 

Q.2. हाल ही में DRDO ने लंबी दूरी के ग्लाइड बम ‘गौरव’ का सफल परीक्षण कहाँ किया है?

a. गुजरात

b. महाराष्ट्र

c. ओडिशा

d. इनमें से कोई नहीं

 

Q.3. हाल ही में भारत और किस देश ने MSME सहयोग को बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर ह किये हैं?

a. फ्रांस

b. अमेरिका

c. जापान

d. इनमें से कोई नहीं

 

Q.4. हाल ही में IIT गांधीनगर ने किस ॥T के साथ मिलकर CNARMADA का शुभारंभ किया है?

a. IIT दिल्ली

b. IIT कानपुर

c. IIT इंदौर

d. इनमें से कोई नहीं

 

Q.5. हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसे शौर्य चक्र से सम्मानित किया है ?

a. संजय शुक्ला

b. वर्मोन डेसमंड कीन

c. मनोज मित्तल

d. इनमें से कोई नहीं

 

Q.6. हाल ही में कोन मिस टीन ग्लोबल 2025 में भारत को रिप्रिजेंट करेंगी ?

a. भूमि मिश्रा

b. विधि दीक्षित

c. मन्डयी डे

d. इनमें से कोई नहीं

 

Q.7. हाल ही में किस देश के उपराष्ट्रपति मोहम्मद जवाद जरीफ ने इस्तीफा दिया है?

a. मिस्र

b. ईरान

c. बांग्लादेश

d. इनमें से कोई नहीं

 

Q.8. हाल ही में किस राज्य ने प्राचीन रत्नागिरी रॉक कला को संरक्षित स्मारक घोषित किया है?

a. उत्तराखंड

b. उत्तर प्रदेश

c. महाराष्ट्र

d. इनमें से कोई नहीं

 

Q.9. हाल ही में किसने ‘अमृत ज्ञान कोष’ और ‘संकाय विकास पोर्टल’ लांच किये हैं?

a. नरेंद्र मोदी

b. डॉ जितेन्द्र सिंह

अमित शाह

इनमें से कोई नहीं

 

Q.10. हाल ही में किस बैंक ने HNIS के लिए विशेष प्राइमस क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?

a. यस बैंक

b. HDFC बैंक

c. एक्सिस बैंक

d. इनमें से कोई नहीं

 

Q.11. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने अपशिष्ट कम करने के लिए प्लास्टिक खाने वाली क खोज की है ?

a. जर्मनी

b. चीन

c. जापान

इनमें से कोई नहीं

 

Q.12. हाल ही में आतंकवाद से निपटने के लिए गठित भारत ऑस्ट्रेलिया संयुक्त कार्यद कहाँ हुयी है ?

a. सिडनी

b. नई दिल्ली

c. केनबरा

d. इनमें से कोई नहीं

 

Q.13. हाल ही में किसे नया केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया है ?

a. बॉब राय

b. शुभम शुक्ला

c. गोविंद मोहन

d. इनमें से कोई नहीं

 

Q.14. हाल ही में कौन टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने हैं?

a. सुन्दर सिंह

b. मोर्ने मोर्कल

c. प्रमोद भगत

d. इनमें से कोई नहीं

 

Q. 15. ED का नया डायरेक्टर किसे बनाया गया है?

a. किरेन रिजिजू

b. राहुल नवीन

c. डी. कृष्णकुमार

d. इनमें से कोई नहीं

 

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SJT ❤️❤️

Sagar Malhotra

My Name is Sagar Malhotra and I am a Blogger and Content Creator at the sarkarijobthink.com website. I have 5+ Years of Experience in Blogging And Content Creation in Related Like Education, Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus, Career News & Exam Updates, etc.

Leave a Comment