Current Affairs in Hindi: जाने 7 और 8 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Current Affairs in Hindi 2024 : – Current Affairs in Hindi भारत के विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। ‘Current Affairs in Hindi 2024’ के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सभी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को करंट अफेयर्स के मामला में अलर्ट रहना चाहिए, ताकि एक भी खबर आपसे छुटे नहीं।

Table of Contents

जाने 7, 8 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 6 August 2024 के Current Affairs in Hindi के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। जो विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है।

Read Also – रेलवे NTPC भर्ती की 10884 पदों पर अधिसूचना जारी, जाने पूरी जानकारी

प्रतिदिन Current Affairs in Hindi के इस लेख में भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Read Also – RRB JE Recruitment 2024 Out | Apply Online Start, Check Eligibility, Fee, Total Vacancy

Current Affairs in Hindi : 7 August 2024

Current Affairs in Hindi: जाने 7, 8 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

1. Hiroshima Day ‘ is celebrated  every year on 06 August.

प्रतिवर्ष 06 अगस्त को ‘हिरोशिमा दिवस’ मनाया जाता है।

2. President ‘Draupadi Murmu’ addressed the Parliament of Fiji on 06 August.

राष्ट्रपति ‘द्रौपदी मुर्मु’ ने 06 अगस्त को फिजी की संसद को संबोधित किया हैं।

3. Deakin University and the University of Wollongong of Australia have established their campuses in GIFT City, Gujarat.

ऑस्‍ट्रेलिया के ‘डेकिन विश्वविद्यालय’ और ‘वोलोंगगोंग विश्वविद्यालय’ ने गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपने कैंपस स्‍थापित किये हैं।

4. India will host its first multinational air exercise ‘Tarang Shakti 2024’ at Sular, Tamil Nadu from August 06.

भारत 06 अगस्त से तमिलनाडु के सुलार में अपने पहले बहुराष्ट्रीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ की मेजबानी करेगा।

5. The ten-day pilgrimage of Shri Baba Budha Amarnath will begin on August 07 in the Poonch district of Jammu and Kashmir.

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में श्री बाबा बूढा अमरनाथ की दस दिन की यात्रा 07 अगस्त से शुरू होगी।

6. According to the Central Government, ‘ 345 ancient artifacts have been brought back from foreign countries since 2014.

केंद्र सरकार के अनुसार विदेशों से 2014 के बाद से अब तक ‘345 प्राचीन कलाकृतियां’ वापस लाई गई हैं।

7. Former England cricketer ‘ Graham Thorpe’ has passed away at the age of 55.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ‘ग्राहम थोर्प (Graham Thorpe) का 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

8. The Central Government has declared  Adichunchanagiri in Karnataka and Chulanur in Kerala as ‘ Peacock Sanctuary’.

केंद्र सरकार ने कर्नाटक के आदिचुंचनगिरी और केरल के चूलान्‍नूर को ‘मोर अभयारण्य’ घोषित किया है।

9. BSF’s first women’s mountaineering team has left Delhi to climb Mount Mukut Purva in   Uttarakhand.

BSF की पहली महिला पर्वतारोहण टीम ‘उत्तराखंड’ के माउंट मुकुट पूर्व पर चढ़ाई के लिए दिल्ली से रवाना हुई हैं।

10. The National Commission for Women inaugurated the ‘ Digital Shakti Center ‘ under the Digital Shakti Abhiyan for women on 05 August in New Delhi.

राष्ट्रीय महिला आयोग ने 05 अगस्त को नई दिल्ली में महिलाओं के लिए डिजिटल शक्ति अभियान के अंतर्गत ‘डिजिटल शक्ति केंद्र’ का उद्घाटन किया है।

11. Avinash Sable has qualified for the men’s 3,000m steeplechase final in athletics at the Paris Olympics.

पेरिस ओलंपिक में ‘अविनाश साबले’ ने एथलेटिक्स में पुरुषों की तीन हजार मीटर स्टीपलचेज फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

Current Affairs in Hindi: 8 August 2024

1. ‘National Handloom Day’ is celebrated every year on 7 August in India .

भारत में प्रतिवर्ष 07 अगस्त को ‘राष्ट्रीय हथकरधा दिवस’ मनाया जाता है।

2. Union Minister Dr. Jitendra Singh has addressed the ‘ Global MedTech Conference-2024’ in New Delhi.

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने नई दिल्ली में ‘वैश्विक मेडटेक सम्‍मेलन-2024’ को संबोधित किया है।

3. Deakin University and the University of Wollongong of Australia have established their campuses in GIFT City, Gujarat.

ऑस्‍ट्रेलिया के ‘डेकिन विश्वविद्यालय’ और ‘वोलोंगगोंग विश्वविद्यालय’ ने गुजरात की गिफ्ट सिटी में अपने कैंपस स्‍थापित किये हैं।

4. Nobel laureate Muhammad Yunus has been elected the leader of the interim government of Bangladesh.

नोबेल विजेता ‘मोहम्मद यूनुस’ को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेता चुना गया है।

5. ‘Gati Shakti University’ in collaboration with Airbus has launched its first executive training programme for the aviation sector in New Delhi.

‘गति शक्ति विश्वविद्यालय’ ने एयरबस के सहयोग से नई दिल्ली में विमानन क्षेत्र के लिए अपना पहला कार्यकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है।

6. Vice President Jagdeep Dhankhar will present the Sant Kabir and ‘National Handloom Awards’ to weavers on the 10th National Handloom Day on August 07.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 07 अगस्त को 10वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बुनकरों को संत कबीर और ‘राष्ट्रीय हथकरघा पुरस्कार’ प्रदान किए।

7. India’s installed renewable energy capacity has increased by  ‘ 165 percent’ in the last ten years.

भारत की स्थापित नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता में पिछले दस वर्षों में ‘165 प्रतिशत’ की वृद्धि दर्ज की गई है।

8.  ‘Reliance Industries Limited’ has become the top-ranked Indian company in the 2024 Fortune Global 500 list.

2024 फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ शीर्ष रैंक प्राप्त करने वाली भारतीय कंपनी बन गई है।

9. India will host the first ‘ BIMSTEC Business Summit’ from August 6 to 8 in New Delhi.

भारत 6 से 8 अगस्त तक नई दिल्ली में प्रथम ‘बिम्सटेक व्यापार शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी करेगा ।

10.  Vinesh Phogat was disqualified in the 50 kg weight category at the Paris Olympics.
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को 50 किग्रा भार वर्ग में अयोग्य घोषित किया गया।
11. Avinash Sable has qualified for the men’s 3,000m steeplechase final in athletics at the Paris Olympics.

पेरिस ओलंपिक में ‘अविनाश साबले’ ने एथलेटिक्स में पुरुषों की तीन हजार मीटर स्टीपलचेज फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

Leave a Comment