RRC Western Railway Vacancy 2024: आरआरसी वेस्टर्न रेलवे में 5066 पदों पर नई वैकेंसी निकाली गई है, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर 2024 से प्रारंभ कर दिए गए हैं, जबकि आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 रखी गई है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती मे इक्छुक है आवेदन करना चाहते है वह समय सीमा ध्यान रखकर आवेदन कर सकते है।
इसे भी देखे – UIIC AO Vacancy 2024: यूआईआईसी में प्रशासनिक अधिकारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 5 नवंबर तक
Western Railway Vacancy में 5066 पदों पर नई वैकेंसी निकाली गई है जिसकी अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी गई है इस वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह शानदार मौका है इसके लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके अलावा भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवाई गई है।
इसे भी देखे – Canara Bank Vacancy 2024: केनरा बैंक में 3000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
RRC Western Railway Vacancy 2024: Overview
Recruitment Organization | Railway Recruitment Cell, West Railway, Mumbai (RRC/WR) |
Name of Posts | WR Apprentice |
Total Posts | 5066 |
Qualification | 10 Pass & ITI, Diploma |
WR Apprentice Salary | Rs.14,700- 18,900/- |
Apply Mode | Online |
Apply Dates | 23 सितंबर 2024 |
Official Website | https://www.rrc-wr.com |
RRC WR Apprentice Vacancy 2024 Notification
दोस्तों RRC Western Railway Mumbai Vacancy 2024 के लिए 19 सितम्बर को आधिकारिक विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। WR Apprentice Notification के अनुसार पश्चिम रेलवे मुंबई के विभिन्न रेलवे जॉन में मैकेनिक डीजल, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, बढ़ई, टर्नर, गैस वेल्डर, उपकरण मैकेनिक और पेंटर सहित विभिन्न स्तरीय ट्रेड के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति की जा रही है जिसके लिए किसी भी राज्य के केवल 10वीं पास युवा अप्लाई कर सकते है।
RRC Western Railway Vacancy 2024 Age
इस भर्ती के आयु सीमा की बात करूं तो पश्चिम रेलवे में नई भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है।
Age | Limits |
Minimum Age | 18 Years |
Maximum Age | 24 Years |
आयु की गणना 22 अक्टूबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। आयु सीमा की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल Notification पढ़े वहां पर जानकारी मिल जाएगी।
इसे भी देखे – Bihar Graduation Scholarship 2024: 50 हजार स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी
RRC Western Railway Vacancy 2024 Dates
ऑनलाइन आवेदन फार्म 23 सितंबर से प्रारंभ कर दिए गए हैं जबकि आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर रखी गई है जो भी उम्मीदवार इस भर्ती मे इक्छुक है आवेदन करना चाहते है वह समय सीमा ध्यान रखकर आवेदन करें क्योंकि तय की समय सीमा समाप्त होने के पश्चात किसी भी प्रकार का आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा।
Apply Start Date | 23-09-2024 |
Apply Last Date | 22-10-2024 |
RRC Western Railway Vacancy 2024 Fee
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती मे इक्छुक है आवेदन करना चाहते है वह समय सीमा ध्यान रखकर आवेदन करें। इस भर्ती परीक्षा के आवेदन शुल्क की बात करूं तो आवेदन शुल्क इस प्रकार रखा गया है।
इसे भी देखे – Nagar Panchayat Computer Operator Vacancy: नगर पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी
General / OBC / EWS | ₹100 |
SC ST PWD and Women | No Fee |
Made of Payment | Online |
RRC Western Railway Vacancy Qualifications
RRC Western Railway Vacancy 2024 के शैक्षणिक योग्यता की बात करूं तो पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के आवेदन कर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं के साथ आईटीआई पास रखी गई है।
Post | Qualifications |
RRC Western Railway Vacancy | 10 Pass & ITI, Diploma |
कैंडिडेट आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य चेक करें शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशल Notification पढ़े वहां पर जानकारी मिल जाएगी।
इसे भी देखे – Security Supervisor Vacancy: सुरक्षा सुपरवाइजर पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू
RRC WR Apprentice Vacancy 2024 Post Details
RRC Western Railway Vacancy 2024 का कुल 5066 पदों पर सीधी नियुक्ति किया जा रहा है। पश्चिम रेलवे के लिए डिवीजन वाइज और श्रेणीवार निर्धारित पद संख्या की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया नीचे अपडेटेड डिटेल्ड नोटिफिकेशन चेक करें।
- AC Mechanic
- Apprentice Food Production (Cookery)
- Apprentice Food Production (General)
- Apprentice Food Production (Vegetarian)
- Architectural Assistant
- Assistant Front Office Manager
- Blacksmith (Foundryman)
- Book Binder
- Cable jointer
- Carpenter
- Computer and Peripherals Hardware Repair and Maintenance Mechanic
- Computer Networking Technician
- Computer Operator and Programming Assistant
- Dental Laboratory Technician
- Diesel Mechanic
- Digital Photographer
- Draftsman (civil)
- Draftsman (Mechanical)
- Electrician
- Electronics Mechanic
- fitter
- Florist & Landscaping
- health sanitary inspector
- Horticulture Assistant
- Housekeeper (Hospital)
- Housekeeper (Institution)
- Information & Communication Technology System Maintenance
- machinist
- Mason (Building & Constructor)
- Material Handling Equipment Mechanic Cum Operator
- Mechanical (Refrigeration & Air Condition)
- Mechanical (Electrical Domestic Appliances)
- Mechanical (Motor Vehicle)
- Mechanical (Tractor)
- Mechanic-Cum-Operator Electronics Communication System
- Medical Laboratory Technician (Pathology)
- Medical Laboratory Technician (Radiology)
- Multimedia and Web Page Designer
- Painter (General)
- PLUMBER
- Pump Operator Cum Mechanic
- Receptionist / Hotel Clerk / Front Office Assistant
- Secretarial Assistant
- Sewing Technology (Cutting & Tailoring)/Tailor (Gen)
- Stenographer (English)
- Stenographer (Hindi)
- Surveyor
- Turner
- Welding (Gas and Electric)
- Wireman
- Total Posts – 5066
RRC WR Apprentice Monthly Salary
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल West Railway Mumbai Vacancy 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 14700 रूपये से 18900 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
Post | Salary |
RRC WR Apprentice 2024 | 14700 से 18900 |
RRC WR Apprentice Vacancy 2024 Selection Process
West Railway Mumbai Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10वीं में आईटीआई में प्राप्त अधिकतम अंको के आधार पर लिया जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट कर दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परिक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
इसे भी देखे – Railway NCR Vacancy: रेलवे में अप्रेंटिस के1679 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
RRC WR Apprentice Vacancy 2024 Document
West Railway Mumbai Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों को Online Form जमा करने के लिए उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
- आधार कार्ड
- 10वीं मार्कशीट
- आईटीआई डिप्लोमा
- जाति प्रमाणपत्र यदि लागु हो
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- मोबाइल नंबर
- इमेल आईडी
- हस्ताक्षर और
- अंगूठे का निशान इत्यादि।
How To Apply Online RRC WR Apprentice Vacancy 2024
West Railway Mumbai Recruitment 2024 में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार दी गई स्टेप बाय स्टेप जानकारी का पालन कर सकते है।
- Step: 1 सबसे पहले रेलवे भर्ती सेल वेस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर जाएं।
- Step: 2 होमपेज पर “New Registration” के विकल्प पर क्लिक करें।
- Step: 3 इसके बाद “Click Here to Select Trade” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Step: 4 अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आवश्यक विस्तृत जानकारी दर्ज करते हुए ओटीपी वेरीफिकेशन करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
- Step: 5 वापस होमपेज पर जाकर “Click Here to Login” पर क्लिक करें, इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके “Get login” पर क्लिक करें।
- Step: 6 आवेदन फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करें।
- Step: 8 आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
- Step: 9 श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर दें।
- Step: 10 भविष्य में उपयोग के लिए WR Railway Apprentice Online Apply फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।
RRC Western Railway Vacancy 2024 Links
Home Page | Click Here |
RRC WR Apprentice Short Notice | Click Here |
Apply Online Form | Click Here |
Official Notification | Download |
Official Website | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
Join Telegram | Click Here |