UP High Court Vacancy 2024: हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती के 3306 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 24 अक्टूबर तक

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

UP High Court Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती 2024 का आयोजन विभिन्न स्तरीय 3306 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है, जिसमे आशुलिपिक ग्रेड थर्ड, कनिष्ठ सहायक, देय प्रशिक्षु, ड्राइवर ग्रेड iv, ट्यूबवेल ऑपरेटर सह इलेक्ट्रीशियन, प्रॉसेस सर्वर, चपरासी और वाटरमेन कर स्वीपर सहित विभिन्न स्तरीय भर्तियों के पद शामिल है। इन पदों के लिए न्यूनतम कक्षा 6 से कक्षा 10वीं तक उत्तीर्ण कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं।

इसे भी देखे – Bihar Bijali Vibhag Vacancy 2024: 4016 पोस्ट के लिए BSPHCL ने दुबारा आवेदन 15 अक्टूबर तक बढाया

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यूपी हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती 2024 के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। अभ्यर्थी किसी भी एक से अधिक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आवेदकों के पास पद अनुसार अलग अलग शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। इस भर्ती में आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है।

UP High Court Vacancy 2024: Overview

Recruitment Organization High Court Allahabad, Uttar Pradesh
Name Of Post IV Class Employee
No Of Post 3306
Apply Mode Online
Last Date 24 Oct 2024
Job Location Uttar Pradesh (Allahabad)
Salary Rs.52,00- 20,200/-
Official Website  Click Here

UP High Court Vacancy 2024 Short Info

यूपी सिविल कोर्ट ग्रुप डी भर्ती 2024 में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम कक्षा 6 से 10वीं और स्नातक तक रखी गई है। इन पदों के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2024 तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। यूपी सिविल कोर्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती में आवेदन की जानकारी और अप्लाई का सीधा लिंक नीचे दिया गया है।

इसे भी देखे – SBI Asha Scholarship Yojana 2024: कक्षा 6 से 12 तक के सभी बच्चों को 15,000 रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक मिलेगी स्कॉलरशिप

UP High Court Vacancy 2024 Age Limits

यूपी हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती 2024 में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग की अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट प्रदान की जा सकती है।

Minimum Age 18 Year
Maximum Age 40 Year

UP High Court Vacancy 2024 Last Date

हाई कोर्ट ग्रुप डी वैकेंसी के लिए अधिसूचना 1 अक्टूबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर 2024 से शुरू की गई है। उम्मीदवार यूपी हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए अंतिम तारीख 24 अक्टूबर तक कभी भी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

Events  Dates
Apply Start Date 4 October 2024
Apply Last Date 24 October 2024
Exam Date Coming Soon

UP High Court Vacancy 2024 Fee

UP High Court Vacancy 2024 के अंतर्गत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए कैडर अनुसार आवेदन शुल्क 800 रूपये से 950 रूपये रखा गया है, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कैडर अनुसार आवेदन शुल्क 600 रूपये से 750 रूपये तक रखा गया है। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

इसे भी देखे – Bihar RDO Vacancy 2024: बिहार ग्रामीण विकास पदाधिकारी भर्ती का 393 पदों पर नोटिफिकेशन जारी,आवेदन 18 अक्टूबर तक

UP High Court Vacancy 2024 Post Details

UP High Court Vacancy 2024 का आयोजन विभिन्न स्तरीय 3306 पदों पर किया जा रहा है। इसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड III, जूनियर असिस्टेंट, पे ट्रेनी, ड्राइवर ग्रेड IV, ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन, प्रॉसेस सर्वर, प्यून, वाटरमैन और स्वीपर सहित अन्य विभिन्न पद शामिल है। भर्ती अनुसार निर्धारित पद संख्या इस प्रकार है।

Posts Category  Posts Details 
Category A Cadre Posts स्टेनोग्राफर ग्रेड III – 583 (हिंदी 517/66 अंग्रेजी)
जूनियर असिस्टेंट – 932
देय प्रशिक्षु – 122
ड्राइवर्स ग्रेड IV – 30
Category A Cadre Posts ट्यूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रीशियन
प्रॉसेस सर्वर
अर्दली/चपरासी/कार्यालय चपरासी/फर्राश
चौकीदार/वाटरमैन/ स्वीपर/गार्डनर/ कुली/भिश्ती/लिफ्टमैन
स्वीपर कम फर्राश
Total Posts 3306

UP High Court Vacancy 2024 Qualifications

यूपी हाई कोर्ट फोर्थ ग्रेड एम्पलॉय भर्ती 2024 में विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम कक्षा 6 से 10वीं और 12वीं से स्नातक तक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त पद अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता विवरण नीचे दी गई जानकारी में चेक कर सकते हैं।

इसे भी देखे – BPSC 70th Vacancy 2024: 70वीं BPSC भर्ती का 1957 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 18 अक्टूबर तक

UP High Court Stenographer Grade III Vacancy 2024

यूपी इलाहाबाद हाई कोर्ट स्टेनो ग्रेड थर्ड भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातक मार्कशीट और NIELIT (DOYEC Society) द्वारा जारी CCC सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर पर हिन्दी भाषा में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट तक होनी चाहिए।

UP High Court Junior Assistant Vacancy 2024

यूपी हाई कोर्ट जूनियर असिस्टेंट भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं मार्कशीट और DOYEC सोसायटी द्वारा जारी CCC प्रमाणपत्र होना चाहिए, साथ ही कंप्यूटर पर हिन्दी भाषा में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट तक होनी चाहिए।

इसे भी देखे – CTET December 2024: CTET के लिए आवेदन शुरू, जानिए पेपर- I और पेपर- II में फॉर्म भरने के लिए जरूरी योग्यता

UP High Court Trainee Payables Vacancy 2024

उत्तर प्रदेश इलाहाबाद देय प्रशिक्षु भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए, उम्मीदवारों के पास DOYEC सोसायटी द्वारा जारी CCC प्रमाणपत्र होना भी आवश्यक है। इसके साथ ही कंप्यूटर पर हिन्दी भाषा में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट तक होनी चाहिए।

UP High Court Driver Vacancy 2024

यूपी हाई कोर्ट ग्रुप डी ड्राइवर भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं पास होने चाहिए तथा चार पहिया वाहन चलाने हेतु आवेदकों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस और 03 वर्ष तक का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए।

UP High Court Tubewell Operator cum Electrician Vacancy 2024

यूपी हाईकोर्ट ट्यूबवेल ऑपरेटर सह इलेक्ट्रीशियन भर्ती 2024 के लिए आवेदकों के पास जूनियर हाई स्कूल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान या इसके समकक्ष संस्थान से 1 वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स पूरा होना चाहिए।

UP High Court Process Server Vacancy 2024

यूपी हाई कोर्ट प्रोसेस सर्वर भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 10वीं उत्तीर्ण होने चाहिए।

इसे भी देखे – Agriculture Field Officer Vacancy 2024: कृषि क्षेत्रीय अधिकारी पदों पर नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 12वीं पास

UP High Court Orderly/ Peon/ Office Peon/Farrash Vacancy 2024

यूपी उच्च न्यायालय अर्दली/चपरासी/कार्यालय चपरासी/फर्राश भर्ती में से किसी भी पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार जूनियर हाई स्कूल (8वीं) पास होने चाहिए।

UP High Court Chowkidar/ Waterman/Sweeper/ Gardener/ Coolie/Bhishti/ Liftman Vacancy 2024

यूपी हाईकोर्ट चौकीदार/वाटरमैन/ स्वीपर/माली/ कुली/भिश्ती/ लिफ्टमैन भर्ती में से किसी भी पद के लिए आवेदक जूनियर हाई स्कूल (8वीं) उत्तीर्ण होने चाहिए।

UP High Court Sweeper Cum Farrash Vacancy 2024

यूपी हाईकोर्ट स्वीपर कम फर्राश वैकेंसी के लिए उम्मीदवार कक्षा 6 पास होने चाहिए। इसके अतिरिक्त इस पद के लिए किसी अन्य डिग्री/डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं है।

इसे भी देखे – Post Office Agent Vacancy 2024: 10वी पास के लिए बिना परीक्षा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

UP High Court Vacancy 2024 Salary

उत्तर प्रदेश इलाहाबाद चतुर हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पद अनुसार विभिन्न पे मैट्रिक्स लेवल और ग्रेड पे 1800 से 2800 के साथ 6000 रूपये से अधिकतम 20200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Posts Name Monthly Salary
Junior Assistant Rs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs.2000)
Trainee Payables Rs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs.1900 Fixed)
Steno Grade III Rs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs.2800)
Driver Grade IV Rs. 5200-20200/- Grade Pay- (Rs.1900)
Process Server Rs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs 1800)
Tubewell Operator cum Electrician Rs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs 1800)
Orderly/Peon/Office Peon/Farrash Rs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs 1800)
Sweeper cum Farrash Rs.6000/- (Fixed)
Chowkidar/Waterman/ Sweeper/ Gardener/ Coolie/Bhishti/Liftman Rs.5200-20200/- Grade Pay- (Rs 1800)

UP High Court Vacancy 2024 Selection Process

हाई कोर्ट ग्रुप डी रिक्रूटमेंट 2024 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पद अनुसार कौशल परीक्षण (टाइपिंग टेस्ट/ड्राइविंग टेस्ट/अन्य पद अनुसार स्किल टेस्ट), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

Written Exam
Post Wise Skill Test (Typing Test/Driving Test/Other Post Test)
Document Verification
Medical Test

How to Apply UP High Court Vacancy 2024

UP High Court Vacancy 2024: हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती के 3306 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 24 अक्टूबर तक
UP High Court Vacancy 2024: हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती के 3306 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 24 अक्टूबर तक

इस भर्ती में आवेदन जमा करने की स्टेप बाई स्टेप पूरी जानकारी यहां दी गई है। आप सही से इस जानकारी का पालन करते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

  • Step-1 सबसे पहले नीचे दिए गए ऑफिसियल साईट पर क्लिक करें।
  • Step-2 इसके बाद होमपेज पर New Registration के विकल्प पर क्लिक करके आवश्यक जानकारी और ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें।
  • Step-3 अब रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें।
  • Step-4 इसके बाद जिस पद के लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं उस पद को सलेक्ट करें।
  • Step-5 आवेदन फॉर्म में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करके अगले पेज पर जाएं।
  • Step-6 पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step-7 इसी प्रकार पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर, अंगूठे का निशान इत्यादि को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • Step-8 श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।

UP High Court Vacancy 2024 Links

Home Page  Click Here
Apply Online Click Here (Active Link 4 October)
Notification PDF Download
Official Website Click Here
Join WhatsApp  Click Here
Join Telegram Click Here
Sagar Malhotra

My Name is Sagar Malhotra and I am a Blogger and Content Creator at the sarkarijobthink.com website. I have 5+ Years of Experience in Blogging And Content Creation in Related Like Education, Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus, Career News & Exam Updates, etc.

Leave a Comment