Current Affairs in Hindi: जाने 6 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Current Affairs in Hindi 2024 : – Current Affairs in Hindi भारत के विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। ‘Current Affairs in Hindi 2024’ के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सभी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को करंट अफेयर्स के मामला में अलर्ट रहना चाहिए, ताकि एक भी खबर आपसे छुटे नहीं।

Read Also – 12वी पास के लिए 3568 पदों पर एयरपोर्ट ग्राहक सेवा एजेंट भर्ती का अधिसूचना जारी

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 6 August 2024 के Current Affairs in Hindi के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। जो विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है।

जाने 5 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

Read Also – रेलवे NTPC भर्ती की 10884 पदों पर अधिसूचना जारी, जाने पूरी जानकारी

प्रतिदिन Current Affairs in Hindi के इस लेख में भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Read Also – RRB JE Recruitment 2024 Out | Apply Online Start, Check Eligibility, Fee, Total Vacancy

Current Affairs in Hindi : 6 August 2024 

Current Affairs in Hindi: जाने 6 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

1. Serbian tennis star ‘Novak Djokovic’ won his first Olympic gold medal in the men’s singles final at the Paris Olympics.

सर्बियाई टेनिस स्टार ‘नोवाक जोकोविच’ ने पेरिस ओलंपिक के पुरुष सिंगल्स फाइनल में अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता है।

2. ‘Nagaland’ has become the first state in India to have disaster management insurance.

‘नागालैंड’ आपदा प्रबंधन बीमा कराने वाला भारत का पहला राज्य बना है।

3. Indian classical dancer ‘Dr. Yamini Krishnamurti’ has passed away at the age of 84.

भारतीय शास्‍त्रीय नृत्‍यांगना ‘डॉ. यामिनी कृष्‍णमूर्ति’ का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।

4. Union Ministers Jyotiraditya M. Scindia and Dr. Mansukh Mandaviya will release a set of  ‘commemorative postage stamps’ on August 05 to commemorate the Paris Olympics.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया और डॉ. मनसुख मांडविया पेरिस ओलंपिक के उपलक्ष्य में 05 अगस्त को ‘स्मारक डाक टिकटों’ का एक सेट जारी करेंगे।

5. Defence Chief General Anil Chauhan will chair a high-level tri-services finance conference on August 05 in New Delhi.

रक्षा प्रमुख ‘जनरल अनिल चौहान’ 05 अगस्त को नई दिल्‍ली में तीनों सेनाओं के एक उच्‍च स्‍तरीय वित्तीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगे।

6. Senior IPS officer Daljit Singh Choudhary has been the Director General of the Border Security Force (BSF).

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी ने ‘सीमा सुरक्षा बल’ (BSF) के महानिदेशक का पदभार संभाला है।

7. ‘Ashma Kumari KC’ has won the ‘Miss Nepal World 2024’ title.

‘आशमा कुमारी केसी’ (Ashma Kumari KC) ने ‘मिस नेपाल वर्ल्ड 2024’ का खिताब अपने नाम किया है।

8. To celebrate the 10th National Handloom Day, the “Heritage” exhibition has started from 03 August at Handloom Haat, New Delhi.

10वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उत्‍सव मनाने के लिए नई दिल्ली के हथकरघा हाट में 03 अगस्त से “विरासत” प्रदर्शनी शुरू हुई है।।

9. Home Minister Amit Shah inaugurated the e-Evidence, Nyay Setu, Nyay Shruti, and e-Summons System to strengthen the criminal justice system in Chandigarh on August 04.

गृहमंत्री ‘अमित शाह’ में 04 अगस्त को चंडीगढ़ में अपराध न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए ई-एविडेंस, न्याय सेतु, न्‍याय श्रुति और ई-सम्‍मन प्रणाली का उद्घाटन किया है।

10. The Central Government has approved 8 National High-Speed ​​Road Corridor projects.

केंद्र सरकार ने 8 राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

11. Recently, a set of four commemorative postage stamps have been released on the occasion of the Paris Olympic Games 2024.

हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों के आयोजन के अवसर पर चार स्मारक डाक टिकटों का सेट जारी किया गया हैं।

आप सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SJT

Leave a Comment