Current Affairs in Hindi: जाने 9 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Current Affairs in Hindi 2024 : – Current Affairs in Hindi भारत के विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। ‘Current Affairs in Hindi 2024’ के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सभी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को करंट अफेयर्स के मामला में अलर्ट रहना चाहिए, ताकि एक भी खबर आपसे छुटे नहीं।

Read Also – West Central Railway Vacancy: 10वीं पास के लिए रेलवे में 3317 पदों पर नोटिफिकेशन जारी हुआ

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 9 August 2024 के Current Affairs in Hindi के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। जो विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है।

जाने 9 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

Read Also – रेलवे NTPC भर्ती की 10884 पदों पर अधिसूचना जारी, जाने पूरी जानकारी

प्रतिदिन Current Affairs in Hindi के इस लेख में भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Read Also – RRB JE Recruitment 2024 Out | Apply Online Start, Check Eligibility, Fee, Total Vacancy

Read Also – Airport CSA Vacancy: 12वी पास के लिए 3568 पदों पर एयरपोर्ट ग्राहक सेवा एजेंट भर्ती का अधिसूचना जारी

Current Affairs in Hindi : 9 August 2024 

Current Affairs in Hindi: जाने 9 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

1. Every year on 8 August ‘International Cat Day’ is celebrated worldwide.

प्रतिवर्ष 08 अगस्त को दुनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय बिल्ली दिवस’ मनाया जाता है।

2. Indian female wrestler Vinesh Phogat has announced her retirement from the sport after being disqualified from the wrestling final at the Paris Olympics due to weight gain.

भारतीय महिला पहलवान ‘विनेश फोगाट’ (Vinesh Phogat) ने पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के फाइनल मुकाबले में वजन बढ़ने के कारण अयोग्य घोषित किए जाने के बाद खेल से संन्यास लेने की घोषणा की है।

3. The ‘Indian Cricket Team’ has lost 2-0 in the 3-match ODI series against Sri Lanka.
‘भारतीय क्रिकेट टीम’ श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से हार गई है।
4. Nobel Prize-winning Professor Muhammad Yunus will take oath as Prime Minister on 08 August in Dhaka, Bangladesh.
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर ‘मोहम्मद यूनुस’ 08 अगस्त को बांग्लादेश के ढाका में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
5. Reserve Bank of India Governor Shaktikanta Das will announce the bi-monthly monetary policy on August 08.
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ‘शक्तिकांत दास’ 08 अगस्त को द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा की।
6. Acting Chief Justice of Madras High Court D. Krishnakumar administered the oath to K. Kailashnathan as the new Lieutenant Governor of Puducherry.
मद्रास उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश डी. कृष्णकुमार ने ‘के. कैलाशनाथन’ को पुडुचेरी के नए उपराज्यपाल के रूप में शपथ दिलाई है।
7. The 28th ‘Delhi Book Fair’ (New Delhi World Book Fair 2024) started on 07 August at Bharat Mandapam in the capital Delhi.
राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में 07 अगस्त से 28वां‘दिल्ली पुस्तक मेला’ शुरू हुआ।
8. American sprinter, ‘ Noah Lyles’ has won the men’s 100-meter race at the Paris Olympics.
पेरिस ओलंपिक में अमरीका के धावक, ‘नोआ लायल्स’ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में जीत दर्ज की है।
9. The Indian Army recently conducted exercise ‘Parvat Prahar’ in Ladakh.
भारतीय सेना ने हाल ही में लद्दाख में ‘पर्वत प्रहार’ अभ्यास का आयोजन किया।
10. The Central Government has approved 8 National High-Speed ​​Road Corridor projects.

केंद्र सरकार ने 8 राष्ट्रीय हाई-स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

8 & 9 August Currently Affairs – Current Affairs in Hindi: जाने 7 और 8 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

आप सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SJT

Leave a Comment