Bihar Block Statistical Officer Vacancy 2025: बिहार ब्लॉक सांख्यिकी पदाधिकारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 19 अप्रैल तक

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Bihar Block Statistical Officer Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के द्वारा ब्लॉक सांख्यिकी पदाधिकारी (BSO) के कुल 682 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 1 अप्रैल 2025 से शुरू एवं आवेदन का अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 तक रखा गया है I

इसे भी देखे – Bihar Topper List 2025: बिहार बोर्ड इंटर पास के जिलावार टॉपर की सूची 2025 जारी, यहाँ से देखे

Bihar Block Statistical Officer Vacancy में आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं, उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Form भर सकते हैं। इस लेख में बिहार BSO Vacancy फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी और आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे निचे दिया गया है। इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें I

Bihar Block Statistical Officer Vacancy 2025: Overviews

Name of Department Planning and Development Department, Bihar
Organization Bihar Staff Selection Commission (BSSC)
Posts Name Block Statistical Officer Vacancy 2025
Type of Article Latest Vacancy
Name of Post Block Statistical Officer (BSO)
Total Vacancies 682 Posts
Advt No. 01/2025
Job Location Bihar
Apply Mode Online
Official Website Click Here

Bihar Block Statistical Officer Vacancy 2025 Important Dates

Events Dates
Official Notification Out March 2025
Online Apply Start 01 April 2025
Online Last Date 19 April 2025
Last Date Fees Payment 19 April 2025
Admit Card Available Soon
Written Exam Date Available Soon

Bihar Block Statistical Officer Vacancy 2025 Age Limits

Category  Minimum Age Maximum Age
Unreserved (Male) 21 Years 37
OBC/EBC (Male and Female) 21 Years 40
Unreserved (Female) 21 Years 40
SC/ST (Male and Female) 21 Years 42
disabled candidate 21 Years 10 years relaxation in maximum age

Bihar Block Statistical Officer Vacancy 2025 Fee

Category Application Fees
Gen/ OBC/ EBC (Male) Rs.540/-
SC/ST (स्थायी निवासी) Rs.135/-
दिव्यांग (अन्य जाति समान) Rs.135/-
All Females of Bihar Rs.135/-
All Category Outside Bihar (Male/Female) Rs.540/-
Mode of Payments Online

Bihar Block Statistical Officer Vacancy 2025 Posts Details

श्रेणी कुल पद महिला आरक्षण (35%)
अनारक्षित (UR) 313 110
अनुसूचित जाति (SC) 98 34
अनुसूचित जनजाति (ST) 07 02
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) 112 39
पिछड़ा वर्ग (BC) 122 22
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं (BCW) 22
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 68 24
कुल पद 682 231

Bihar Block Statistical Officer Vacancy 2025 Qualifications

  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र/गणित/सांख्यिकी में स्नातक।
  • स्नातक में subsidiary विषय के रूप में इनमें से कोई एक विषय होने पर भी पात्रता मान्य।

Note: पासकोर्स डिग्री धारक भी पात्र होंगे यदि उन्होंने उपरोक्त विषयों में डिग्री प्राप्त की हो।

इसे भी देखे – Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड में 15000 पदों पर बहाली का नोटिस जारी हुआ, जाने पूरी जानकारी

Bihar Block Statistical Officer Vacancy 2025 Selection Process

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा ब्लॉक सांख्यिकी पदाधिकारी भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया निम्नलिखित चरणों में पूरी होगी जिसे हालहाल में उमीदवार को पूरा करना होगा तभी आगे का प्रक्रिया हो पायेगा।

लिखित परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
मेडिकल टेस्ट
अंतिम मेरिट लिस्ट

How to Apply Online Bihar Block Statistical Officer Vacancy?

  • सबसे पहले BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर “Notice Board” सेक्शन पर क्लिक करें और वहां से “Adv No. 01/25” से संबंधित भर्ती नोटिफिकेशन खोजें।
  • भर्ती नोटिफिकेशन में आपको “Apply Online for Adv. No. 01/25” का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
अब आप इस फॉर्म को आवेदक की जानकारी के अनुसार फॉर्म fillup करे।
  1. रजिस्ट्रेशन करें – सबसे पहले आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  2. आवेदन फॉर्म भरें – अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
  3. दस्तावेज़ अपलोड करें – पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि स्कैन करके अपलोड करें।
  4. शुल्क जमा करें – आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम (डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग) से जमा करें।

अंत में सभी जानकारी भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। फाइनल आवेदन फॉर्म और फीस रसीद का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।

इसे भी देखे – Aadhar Card Se Loan Kaise Le: आधार कार्ड से चुटकियों में लें ₹50,000 तक का लोन, जानें पूरी खबर

Bihar Block Statistical Officer Vacancy: Important Links

Apply Online  Click Here (soon)
Download Notifications  Click Here
Short Notice  Click Here
Offical Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp  Click Here
Parwat Ansh

पर्वत कुमार Sarkarijobthink.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। पर्वत बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 1 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से Sarkarijobthink.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है।

Leave a Comment