Bihar DELED 1st Merit List Out 2024 Download PDF & Allotment Letter

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Bihar DELED 1st Merit List Out 2024 : – बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने प्रवेश सत्र 2024-26 के दो वर्षीय कार्यक्रम के लिए डीएलएड प्रवेश काउंसलिंग 2024 के लिए पहली मेरिट सूची / चयन सूची और आवंटन पत्र ऑनलाइन जारी कर दिया है।

सभी पात्र और इच्छुक उम्मीदवार बिहार डीएलएड काउंसलिंग 2024 के लिए 17 जुलाई 2024 से बीएसईबी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर पहली मेरिट सूची ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया 18 जुलाई 2024 से शुरू होकर अंतिम तिथि 23 जुलाई 2024 तक चलेगी।

Bihar DELED 1st Merit List Out 2024 : Overview 

Exam Board Bihar School Examination Board
Exam Name DELED Joint Entrance Test 2024
Counselling Date 20 June 2024 to 26 June 2024
1st Merit List Release Date 17 July 2024
Admission Type 18 July 2024 to 23 July 2024
Official Website deledbihar.com

Bihar DELED Merit List 2024 Notice : –

डीएलएड संस्थान में नामांकन हेतु प्रथम चयन सूची बोर्ड द्वारा 17 जुलाई 2024 को जारी की जाएगी, जो संबंधित संस्थान को उनके लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी।

कट ऑफ रैंक (आरक्षण कोटिवार) भी 17 जुलाई 2024 को बोर्ड के पोर्टल पर जारी की जाएगी, जिसे आवेदक बोर्ड के पोर्टल https://www.deledbihar.com पर देख सकते हैं।

इसके साथ ही सभी आवेदकों को उनके लॉगिन आईडी में प्रथम सूचना पत्र भी जारी किया जाएगा, जिसे वे पोर्टल पर अपना आईडी और पासवर्ड डालकर देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए सभी चयनित अभ्यर्थियों को एसएमएस भी भेजा जाएगा।

Bihar DELED Selection List Schedule 2024 : –

Publish 1st Merit List 17 July 2024
Admission Date 18 July 2024 to 23 July 2024
Fresh Choice Filling Or Past Choice Alteration Period 25.07.2024 to 26.07.2024
Admission Process Date 18 July 2024 to 23 July 2024

Bihar DELED Admission Slide Up Process 2024 : –

यदि आवेदक प्रथम चरण में निम्न प्राथमिकता वाले संस्थान में चयनित होने से संतुष्ट नहीं है, तो ऐसे छात्र अपने नामांकन के पश्चात दिनांक 18.07.2024 से 23.07.2024 तक पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट लॉगिन में जाकर अपने द्वारा दिए गए उच्च प्राथमिकता वाले संस्थानों में नामांकन की संभावना के लिए स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं, किन्तु नया विकल्प जोड़ या परिवर्तित नहीं कर सकते हैं।

स्लाइड अप विकल्प चुनने के पश्चात छात्र का द्वितीय सूची में आवेदन पत्र में उनके द्वारा पूर्व से भरे गए उच्च प्राथमिकता वाले विकल्पों में से किसी विकल्प में चयनित होने की संभावना रहती है, किन्तु द्वितीय सूची में आवेदक का नाम चयनित होने के साथ ही पूर्व में आवंटित संस्थान की प्रथम सूची से उसका स्थान रिक्त हो जाएगा।

How To Download Bihar DELED Merit List 2024 : –

1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या फोन के ब्राउजर में BSEB DELED की आधिकारिक वेबसाइट जैसे यहाँ दियां गया है को लिखकर सर्च करना है – https://www.deledbihar.com खोलें।

2. वेब पेज के मध्य में जाएँ, महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग के अंतर्गत दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जो कि DELED प्रवेश मेरिट सूची 2024 डाउनलोड करें।

3. आपको बिहार DELED प्रवेश 2024 की मेरिट सूची डाउनलोड पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।

4. मेरिट सूची डाउनलोड पृष्ठ में निर्दिष्ट फ़ील्ड में अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड सही ढंग से दर्ज करें।

5. अंत में अपनी मेरिट सूची/सूचना पत्र डाउनलोड करने के लिए लॉग इन बटन पर क्लिक करें। आप भविष्य के संदर्भों के लिए इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।

Bihar DELED 1st Merit List Download Links : –

Download 1st Seat Allotment Letter Click Here
Download 1st Merit List Notice Click Here 
Official Website Click Here 
Join  Telegram Channel Click Here 
Join  WhatsApp Channel Click Here 
Sagar Malhotra

My Name is Sagar Malhotra and I am a Blogger and Content Creator at the sarkarijobthink.com website. I have 5+ Years of Experience in Blogging And Content Creation in Related Like Education, Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus, Career News & Exam Updates, etc.

Leave a Comment