Bihar ITI Admission 2025: बिहार आईटीआई 2025 का ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Bihar ITI Admission 2025: बिहार आईटीआई (Industrial Training Institute) 2025 में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्रों के लिए बिहार ITI एडमिशन 2025 की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। बिहार आईटीआई के तहत, योग्य उम्मीदवार विभिन्न तकनीकी ट्रेडों में प्रवेश ले सकते हैं। इस साल बिहार आईटीआई का फॉर्म 6 मार्च से शुरू किया जायेगा। जिसमे उम्मीदवार 07 अप्रैल 2025 तक अपना आवेदन पत्र भर सकते हैं।

इसे भी देखे – Patna High Court Group C Vacancy 2025: 8वीं पास हेतु पटना हाई कोर्ट ग्रुप सी भर्ती की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 18 मार्च तक

बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2025 (ITICAT 2025) के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसके अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से सीट आवंटन किया जाएगा। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।

Bihar ITI Admission 2025: Overview

Organizing Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB)
Name of Exam Bihar ITI Entrance Exam 2025 (ITICAT 2025)
Name of the Course Industrial Training Institute (ITI) in various trades
Application Mode Online
Selection Process On the basis of Entrance Exam (ITICAT 2025) and Merit List
Official Website

Bihar ITI Admission 2025 Fee

Category Application Fee
General/BC/EBC ₹750/-
SC/ST ₹100/-
PwD ₹430/-
Payment Mode Debit Card, Credit Card, Net Banking or E-Challan

Bihar ITI Admission 2025 Dates

Online registration started 06 March 2025
Last date for online application 07 April 2025
Last Date for Fee Payment 08 April 2025 (till 11:59 PM)
Last date for editing the application form From 10 April 2025 to 13 April 2025
Admit card release date Admit card release date
Expected date of exam 11 May 2025

Bihar ITI Admission 2025 Age Limits

Minimum Age 14 Years
Maximum Age 17 Years (For Motor Mechanic, Mechanic Tractor & Motor Vehicle trades)

Bihar ITI 2025 Course Details

Course Details Short Information
Course Type Engineering and non-engineering
Objective of Training Providing technical expertise, industrial skill development, and employment opportunities
Ability Minimum 10th pass (for some courses 8th pass is also eligible)
Training Period 6 months to 2 years (depending on the trade)
Certification NCVT (National Council for Vocational Training) Or SCVT (State Council for Vocational Training)
Opportunities after completion of the course Jobs in government and private sectors, own business, higher education (polytechnic, etc.), apprenticeship

Bihar ITI Admission 2025 Eligibility 

Eligibility Details
Educational Qualification Minimum 10th pass (8th pass is also valid for some trades)
Domicile Requirement Candidates must be residents of Bihar and possess a valid domicile certificate.
Reservation Criteria Reservation for SC/ST/OBC/EWS/PwD as per Bihar Government rules.
Medical Fitness Candidates must be medically fit and may be required to provide a fitness certificate.

Bihar ITI Admission 2025 Admission Process

बिहार आईटीआई एडमिशन 2025 की प्रक्रिया बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा आयोजित आईटीआई प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (ITICAT 2025) के माध्यम से पूरी की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसके बाद निम्नलिखित चरणों में एडमिशन प्रक्रिया पूरी होगी।

इसे भी देखे – Bihar Police Sub Inspector Vacancy 2025: बिहार पुलिस उप निरीक्षक भर्ती की अधिसूचना जारी, फटाफट करें आवेदन

सबसे पहले आप BCECEB की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें।
बहुविकल्पीय प्रश्नों वाली परीक्षा दें।
BCECEB द्वारा परीक्षा परिणाम और रैंक लिस्ट जारी होगी।
मेरिट के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लें और ट्रेड/कॉलेज चुनें।
चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।
सीट आवंटन के बाद ITI संस्थान में रिपोर्ट करें और प्रवेश लें।

Bihar ITI 2025 Documents

हमारे सभी स्टूडेंट्स व युवा जो कि, बिहार आई.टी.आई एंट्रैन्स एग्जाम 2025 के लिए अपना – अपना रजिस्ट्रैशन करना चाहते है उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन अप्लाई करने के साथ ही साथ काऊंसलिंग के लिए तैयार करके रखना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • 10वीं / मैट्रिक का मूल प्रवेश पत्र, अंक पत्र और मूल / औपबंधिक प्रमाण पत्र,
  • मूल जाति प्रमाण पत्र,
  • मूल आवासीय प्रमाण पत्र,
  • चरित्र प्रमाण पत्र,
  • आधार कार्ड की स्व – सत्यापित छायाप्रति,
  • ITICAT 2024 के एडमिट कार्ड पर लगे फोटोग्राफ की 6 छायाप्रतियां,
  • ITICAT 2024 का मूल एडमिट कार्ड़,
  • Mop-up Counselling के लिए ITICAT 2024 का रैंक कार्ड / Rank Card,
  • ITICAT 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई किए गये एप्लीकेशन फॉर्म का पार्ट ए व पार्ट बी की डाउनलोडिड हार्ड कॉपी,
  • The Verification Slip in 2 copies as downloded alongwith Biometric Form in 1 copy साक्षात्कार Document Verification के समय साथ लाना अनिवार्य है आदि।

उपरोक्त सभी दस्तावेजो को आपको तैयार रखना होगा ताकि आप ना केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकें।

इसे भी देखे – BSEB 10th Result 2025: बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट इस दिन होगा जारी? जाने पूरी जानकारी

Bihar ITI Admission 2025 Exam Pattern

बिहार आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए आईटीआई प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (ITICAT 2025) का आयोजन BCECEB द्वारा किया जाएगा। परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित होगी।

Exam Details Description
Exam Mode Offline (Pen-paper based)
Type of Questions Multiple Choice (MCQ)
Total Questions 150
Total Marks 300
Duration 2 hours 15 minutes
Negative Marking No negative marking

Bihar ITI Admission 2025 Subject Wise Details 

Subject Number of Questions Score
Mathematics 50 100
General Science 50 100
General Knowledge 50 100
Total 150 300

Bihar ITI Admission 2025 Apply Process 

बिहार आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरना होगा, जिसमें व्यक्तिगत, शैक्षणिक और संपर्क विवरण दर्ज करना आवश्यक है।

  • सबसे पहले आपको इसकी  आधिकारीक वेबसाइट पर आना होगा
  • पेज पर आने के बाद आपको Online Application Forms का सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको “Online Application Portal of I.T.I.C.A.T.-2025” (Link Will Active Soon ) का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका  New Registration Form  खुल जायेगा,
  • अब आपको इस  फॉर्म  को ध्यानपू्र्वक भरना होगा
  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रैशन करने के उपरान्त आपको पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके  सामने इसका  एप्लीकेशन फॉर्म  खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी Personal Information को दर्ज करना होगा
  • अन्त में, आपको Save & Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको अपना  फोटो औऱ हस्ताक्षर  को स्कैन करके अपलोड  करना होगा
  • ऐजुकेशनल डिटेल्स दर्ज करें
  • उपरोक्त सभी स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपके सामेन आपके  एप्लीकशन फॉर्म  का  प्रीव्यू  खुल जायेगा,
  • अब यहां पर आपको अपने द्धारा दर्ज सभी जानकारीयों को जांच लेना होगा
  • अब आपको यहां पर निर्धारित एप्लीकेशन फीस का ऑनलाइन माध्यम से पेमेंट करना होगा
  • अन्त में, आपको सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके  आवेदन की रसीद  मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना होगा आदि।

Bihar ITI Admission 2025 Apply Links

Official Notification Click Here
Online Apply Form Registration & Login ( Link Will Active Soon )
Official Website Click Here
Join WhatsApp  Click Here
Join Telegram  Click Here

Bihar ITI Admission 2025 FAQs

बिहार आईटीआई का फॉर्म कब निकलेगा 2025 में?

बिहार ITI 2025 का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन रूप में 6 मार्च 2025 के जारी किया जाएगा।

बिहार आईटीआई का एडमिशन कब होगा?

प्राधिकरण द्वारा अप्रैल 2025 में वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर बिहार आईटीआई ऑनलाइन फॉर्म 2025 जारी करने की संभावना है। 2. बिहार आईटीआई प्रवेश कब शुरू होगा? प्राधिकरण द्वारा बिहार आईटीआई प्रवेश प्रक्रिया अप्रैल 2025 में शुरू होने की संंभावना है।

Sagar Malhotra

My Name is Sagar Malhotra and I am a Blogger and Content Creator at the sarkarijobthink.com website. I have 5+ Years of Experience in Blogging And Content Creation in Related Like Education, Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus, Career News & Exam Updates, etc.

Leave a Comment