Bihar Junior Engineer Vacancy 2024 : बिहार जूनियर इंजिनियर विभाग में 542 पदों पर भर्ती शुरू

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Bihar Junior Engineer Vacancy 2024 : – बिहार सरकार योजना एवं विकास विभाग (Planning and Development Department, Government of Bihar) के तरफ से एक बहुत ही अच्छी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी की गई है।

जिसके अंतर्गत (बिहार में) Junior Engineer के पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमे कुल मिलाकर 542 पदों पर भर्ती निकाली गई है। Bihar Junior Engineer Bharti 2024 के लिए इच्छुक एवं योग्य उमीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते है।

इस पोस्ट में सभी जानकारी विस्तार से बताई गई है, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें Bihar Junior Engineer Bharti 2024 के लिए आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Bihar Junior Engineer Vacancy 2024 : – 

Post Location Bihar
Post Name Junior Engineer
Total Post 542
Departments बिहार सरकार योजना एवं विकास विभाग
Apply Mode Offline
Post Interviews 19 July 2024
Official Website state.bihar.gov.in

Bihar Junior Engineer Vacancy Details : – 

Post Name Total Post
Junior Engineer 542

Bihar Junior Engineer Vacancy Dates : – 

Official Notification 19 July 2024
Apply Start Date 19 July 2024
Apply Last Date 10 August 2024
Apply Mode Offline

Bihar Junior Engineer Vacancy Eligibility & Salary: – 

Eligibility बिहार सरकार के किसी भी विभाग से सेवानिवृत नियमित कनीय अभियंता। (असैनिक)
Salary सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार का संकल्प ज्ञापांक -1000 दिनांक -10/07/2015 में निहित प्रावधानों के अनुसार मासिक मानदेय देय होगा।

Bihar Junior Engineer Vacancy Basic Information: – 

नियोजन के समय स्वस्थ होने के संबंध में असैनिक शल्य चिकित्सक -सह-मुख्य चिकित्सक पदाधिकारी द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र देना आवश्यक होगा।

आवेदन द्वारा इस आशय का शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा की : –

  1. उनके विरुद्ध कोई निगरानी का मामला नहीं चला रहा है।
  2. उनके विरुद्ध कोई विभाग कार्यवाही लंबित नहीं है।
  3. कभी किसी मामले में दण्डित नहीं है।
  4. उनके विरुद्ध कोई गंभीर आरोप आपराधिक मामले दर्ज नहीं है।

Bihar Junior Engineer Vacancy Important Documents: – 

  • आरक्षण का लाभ करने हेतु अनुसूचित जाति/अनसुचित जनजाति के अभ्यर्थियों को जाति प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति |
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति स्थायी निवास प्रमाण पत्र की स्व अभिप्रमाणित प्रति
  • पी.पी.ओ. (पेंशन स्वीकृत्यादेश) की स्व अभिप्रमाणित प्रति
  • सेवा इतिहास (पूर्ण पदस्थापना विवरणी सहित)
  • पहचान पत्र यथा आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट आदि
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ का दो फोटोग्राफ

How To Apply Bihar Junior Engineer Vacancy 2024 : – 

बिहार जूनियर इंजिनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन को ऑफलाइन तरीका अपनाना होगा, जिसका पूरा जानकारी निचे विस्तार से दिया गया है।

इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित प्रारूप में सादे कागज पर अंकित आवेदन अवर सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार, पटना-800015, दर्शाना होगा। इसके बाद आवेदक अपना लिफाफा (E-mail-Secy-plandev-bih@nic.in) को दिनांक – 10/08/2024 के अपराह्न 5 : 00 बजे तक हाथो-हाथ या डाक के माध्यम से भेज सकते है।

Some Important Links : – 

Application Form PDF Click Here
Download Notification Click Here
Check Your District Vacancy Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Sagar Malhotra

My Name is Sagar Malhotra and I am a Blogger and Content Creator at the sarkarijobthink.com website. I have 5+ Years of Experience in Blogging And Content Creation in Related Like Education, Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus, Career News & Exam Updates, etc.

Leave a Comment