Bihar OT Assistant Vacancy 2025: बिहार ओटी सहायक भर्ती का 1683 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 1 अप्रैल तक

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Bihar OT Assistant Vacancy 2025: बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने शल्य कक्ष सहायक भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमे कुल मिलाकर 1683 पद शामिल है। बिहार ओटी अस्सिटेंट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 4 मार्च 2025 को जारी किया गया है। आवेदन पत्र 4 मार्च 2025 से आमंत्रित किए गए हैं वही आवेदन का अंतिम तिथि 01 अप्रैल 2025 तक रखा गया है।

इसे भी देखे – Birth Certificate Kaise Banaye: घर बैठे बस 2 मिनट में बनाए जन्म प्रमाण पत्र, जाने पूरी प्रक्रिया

बिहार ओटी अस्सिटेंट पोस्ट के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं, उम्मीदवार तकनीकी सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर BTSC OT Assistant Online Form भर सकते हैं। इस लेख में बिहार ओटी अस्सिटेंट के पोस्ट में फॉर्म भरने की विस्तृत जानकारी और आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे निचे दिया गया है।

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Highlights 

Department Name Bihar Technical Service Commission (BTSC)
Posts Name OT Assistant
Total Posts 1683
Apply Mode Online
Last Date 01 April 2025
Job Location Bihar
Salary Rs.52,00- 20,200/- (Pay L-5)
Official Website Click Here

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Age Limits

इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है जबकि ऊपरी आयु सीमा श्रेणी अनुसार न्यूनतम 37 से लेकर 42 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

इसे भी देखे – Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड में 15000 पदों पर बहाली का नोटिस जारी हुआ, जाने पूरी जानकारी

Note – उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में विशेष छूट दी गई है।

Category Upper Age Limits
GEN (Male) 37 Yrs
GEN (Female) 40 years
BC/EBC (Male & Female) 40 Yrs
SC/ST (Male & Female) 42 Yrs

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Last Date

बिहार ओटी अस्सिटेंट भर्ती की आधिकारिक अधिसूचना 4 मार्च 2025 को जारी की गई है, इस नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 तक कभी भी फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद Bihar OT Assistant Exam 2025 की तारीखों से जुड़ी सूचना अलग से नोटिफिकेशन जारी करके दी जाएगी।

Event Dates
Notification Date 04 March 2025
Start Apply Date 04 March 2025
Apply Last Date 01 April 2025
Admit Card Coming Soon
Exam Date Coming Soon

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Post Details

बिहार ओटी सहायक भर्ती 2025 का आयोजन 1683 खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। ओटी सहायक की यह भर्ती राज्य के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में निकाली गई है। बिहार शल्य कक्ष सहायक भर्ती में अनारक्षित श्रेणी के लिए 658 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 165 पद, अनुसूचित जाति के लिए 270 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 18 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 304 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 212 पद और पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए 56 पद निर्धारित किए गए है।

इसे भी देखे – Patna High Court Group C Vacancy 2025: 8वीं पास हेतु पटना हाई कोर्ट ग्रुप सी भर्ती की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 18 मार्च तक

Category Application Fees
GEN/UR 658
EWS 165
SC 270
ST 18
EBC 304
BC 212
BC (Female) 56
Grand Total 1683

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Application Fees

इस भर्ती में जनरल, बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है, जबकि बिहार राज्य की स्थानीय सभी श्रेणियों की महिला अभ्यर्थी और एससी, एसटी श्रेणियों के लिए 150 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं अन्य राज्य से आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

Category Application Fees
Gen/BC/EBC/EWS Rs.600/-
SC/ST (Permanent Resident of Bihar) Rs.150/-
Reserved/Unreserved Category Female (Permanent Resident of Bihar) Rs.150/-
All Other State Candidates Rs.600/-
Payment Mode Online

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Qualifications

बिहार ओटी अस्सिटेंट भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान और अंग्रेजी विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने चाहिए। साथ ही आवेदकों के पास किसी संघ या बिहार अथवा किसी अन्य राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ओटी अस्सिटेंट डिप्लोमा कोर्स या बैचलर्स ऑफ ओटी अस्सिटेंट टेक्नोलॉजी कोर्स सर्टिफिकेट होना चाहिए।

इसे भी देखे – Bihar ITI Admission 2025: बिहार आईटीआई 2025 का ऑनलाइन आवेदन शुरू, जाने पूरी जानकारी

Bihar OT Assistant Salary

बिहार ऑपरेटिंग रूम असिस्टेंट भर्ती 2025 में अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के अनुसार 5200 रूपये से अधिकतम 20200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Selection Process

बिहार ऑपरेटिंग रूम असिस्टेंट भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, कार्य अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

Written Exam 75 Marks
Work Experience 25 Marks
Document Verification
Medical Test

Bihar OT Assistant Exam Pattern 2025

  • बिहार ओटी अस्सिटेंट एग्जाम का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।
  • परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के पूछे जाएंगे।
  • बिहार शल्य कक्ष सहायक परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • जिसमें से 75 अंक लिखित परीक्षा के लिए और 25 अंक कार्य अनुभव के आधार पर तय किए गए है।
  • पेपर हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया गया है।
  • ओटी सहायक परीक्षा में गलत उत्तर करने पर 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • Bihar OT Assistant Syllabus 2025 PDF Download करने के लिए उम्मीदवार तकनीकी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इसे भी देखे – MP Librarian New Vacancy 2025: MP लाइब्रेरियन भर्ती का बंपर पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 26 मार्च तक

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Documents

Bihar OT Assistant Online Form लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नानुसार हैं:

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • ओटी अस्सिटेंट डिप्लोमा या बैचलर्स ऑफ ओटी अस्सिटेंट टेक्नोलॉजी कोर्स सर्टिफिकेट
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

इसे भी देखे – Bihar Block Level New Vacancy 2025: बिहार ब्लॉक में इंटर पास के लिए 1064 पदों पर भर्ती जारी, ऐसे करे आवेदन

How to Apply for Bihar OT Assistant Vacancy 2025

शल्य कक्ष सहायक भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी यहां दी गई जानकारी का पालन कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप BTSC OT Assistant Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • होमपेज पर To Register के नीचे दिए गए Click Here ऑप्शन पर पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस फॉर्म में पूछी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें, इसके बाद GENERATE OTP पर क्लिक करके प्राप्त ओटीपी दर्ज करें।
  • इसके बाद “I Agree” बॉक्स पर क्लिक करके कैप्चा कोड दर्ज करते हुए Submit पर क्लिक कर दें।
  • पंजीकरण करने के बाद पिछले पृष्ठ पर वापस आकर Already Registered? To login के नीचे दिए गए Click Here  पर क्लिक करें।
  • अगले चरण में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म में आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक और सही-सही दर्ज करें।
  •  अगले चरण में नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव से जुड़े सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Bihar OT Assistant Vacancy 2025 Apply Online

View Official Notice  Click Here
Apply Online  Click Here
Registration  Click Here
Login  Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here

Bihar OT Assistant Bharti 2025 – FAQ,s

बिहार ओटी अस्सिटेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

उम्मीदवार 4 मार्च से आवेदन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल तक कभी भी BTSC OT Assistant Bharti 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

बिहार ओटी अस्सिटेंट का मासिक वेतन कितना है?

BTSC OT Assistant Recruitment 2025 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 5200 रूपये से 20200 रूपये तक मासिक वेतनमान दिया जाएगा।

बिहार ओटी अस्सिटेंट एग्जाम 2025 कब है?

BTSC OT Assistant Exam 2025 को लेकर फिलहाल तकनीकी आयोग द्वारा कोई सूचना जारी नहीं की गई है।

बिहार ओटी अस्सिटेंट एग्जाम 2025 कितने अंकों का होगा?

तकनीकी सेवा आयोग द्वारा BTSC OT Assistant Exam कुल 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा, जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

क्या बिहार ओटी अस्सिटेंट एग्जाम 2025 में नेगेटिव मार्किंग होगी?

हां, गलत उत्तर करने पर तकनीकी सेवा आयोग द्वारा बिहार ओटी अस्सिटेंट बहाली 2025 की परीक्षा में 0.25 अंकों की नेगेटिव मार्किंग लागू की गई है।

Parwat Ansh

पर्वत कुमार Sarkarijobthink.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। पर्वत बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 1 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से Sarkarijobthink.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है।

Leave a Comment