BPSC 71th Vacancy 2025: बीपीएससी 71वीं परीक्षा के 2657 पदों पर भर्ती जारी, यहाँ देखे पूरा प्रक्रिया

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

BPSC 71th Vacancy 2025: बिहार राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिवर्ष BPSC CCE Vacancy निकाली जाती है, जिसमे अनेक पद शामिल रहते है। अगर आप भी बिहार में सरकारी नौकरी पाना चाहते है तो आपके लिए BPSC 71th Vacancy आने वाली है। बीपीएससी 71वीं भर्ती के लिए न्यूनतम स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी देखे – RPF Constable Admit Card 2025: यहां से डाउनलोड करें, आरपीएफ कांस्टेबल एडमिट कार्ड

आपको जानकारी के लिए बता दू बिहार BPSC 71th Vacancy 2025 में महिला और पुरुष आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए हैं, अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर BPSC 71 Online Form जमा कर सकते हैं। इसका अतिरिक्त इस लेख में BPSC 71 CCE Online Apply प्रॉसेस की संपूर्ण जानकारी विस्तार से दी गई है।

BPSC 71th Vacancy 2025 Age Limits

Age Limits Minimum Age Maximum Age
General (Male) 20 Years 37 Years
General (Female) 20 Years 40 Years
BC/OBC 20 Years 40 Years
SC/ST 20 Years 42 Years

BPSC 71th Vacancy 2025 Application Fees

Category  Fee
General/OBC/EWS 600 रू
SC/ST All Female 150 रू

BPSC 71th Vacancy 2025 Last Dates

Event Dates
Notification Release Oct/Nov 2025
Form Start Oct/Nov 2025
Last Date Coming Soon

BPSC 71th Recruitment 2025 Post Details

BPSC 71th CCE Notification 2025 राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में कुल 2657 पदों पर नियुक्ति के लिए जारी किया गया है। इस भर्ती के जरिए ग्रामीण विकास अधिकारी, राजस्व अधिकारी, सप्लाई इंस्पेक्टर, एसडीओ/वरिष्ठ डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, सहायक कर आयुक्त, ब्लॉक एससी एसटी कल्याण अधिकारी और अन्य विभिन्न खाली पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

Name Of Post No Of Posts
सहायक कर आयुक्त
एसडीओ/वरिष्ठ उप कलेक्टर
पुलिस उपाधीक्षक (DSP)
ग्राम विकास अधिकारी (VDO)
ब्लॉक एससी एसटी कल्याण अधिकारी
राजस्व अधिकारी (RO)
आपूर्ति निरीक्षक (SI)
Other Vacancies – (Pay Level 9)
Other Vacancies – (Pay Level 7)

BPSC 71 Vacancy 2025 Qualifications

बीपीएससी 71 भर्ती 2025 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर मान्यता शिक्षण संस्थान से स्नातक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। इसके अलावा पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता विवरणों को आप नीचे दी गई तालिका में चेक कर सकते हैं।

Post Name Qualifications
Tax Assistant Commissioner स्नातक पास
SDO/Senior Deputy Collector स्नातक उत्तीर्ण
DSP स्नातक + फिजिकली फिट
 RDO स्नातक पास
Bihar Block SC ST Welfare Officer स्नातक पास
Bihar Revenue Officer विज्ञान विषय से 12वीं उत्तीर्ण +
ड्राफ्ट्समैन ट्रेड में ITI डिप्लोमा +
कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज
Supply Inspector स्नातक + कंप्यूटर संबंधित बेसिक नॉलेज
DSP स्नातक
 71th Others Posts स्नातक

BPSC 71th CCE Vacancy 2025 Documents

  • आधार कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • स्नातक मार्कशीट
  • आईटीआई डिप्लोमा
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

BPSC 71th Employee Salary

बीपीएससी 71वीं भर्ती 2025 में विभिन्न स्तरीय पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 7 से लेकर पे मैट्रिक्स लेवल 9 आधार पर वेतन दिया जाएगा। पद अनुसार अभ्यर्थियों को न्यूनतम 59800 रूपये से 79600 रूपये तक मासिक वेतनमान दिया जाएगा।

इसे भी देखे – Bank of Baroda SO Vacancy 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 518 पदों पर भर्ती जारी, आवेदन 11 मार्च तक

BPSC 71th Vacancy 2025 Selection Process

प्रारंभिक लिखित परीक्षा
मुख्य लिखित परीक्षा
साक्षात्कार
दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण

How to Apply for BPSC 71th Vacancy 2025

Bihar 71th Vacancy में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर 71st CCE Recruitment 2025 पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आप जिस पोस्ट के फॉर्म भरना चाहते है उसके सामने “APPLY ONLINE” पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण के लिए “New Registration” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करके Generate OTP पर क्लिक करें, फिर ओटीपी सत्यापित कर Submit अथवा Register ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अगले चरण में पंजीकरण संख्या, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login पर क्लिक करें।
  • आवेदन पत्र में मांगी गई संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक और सही-सही भरें।
  • पद अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यता दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • इसके बाद पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करें।
  • अंतिम चरण में श्रेणी अनुसार अलग-अलग निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • भविष्य में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए उपयोग हेतु आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

BPSC 71th Vacancy 2025 Apply Online Links

Notification PDF Download Coming Soon (Oct/Nov 2025)
71th CCE Apply Online Coming Soon
Official Website Click Here
Join WhatsApp  Click Here
Join Telegram Click Here
Parwat Ansh

पर्वत कुमार Sarkarijobthink.com वेबसाइट के संपादक (Editor) के साथ लेखक भी हैं, जहाँ वे सरकारी नौकरी, सरकारी योजना, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि से सम्बंधित लेख लिखते हैं। पर्वत बिहार के रहने वाले हैं। इन्हें इस क्षेत्र में 1 साल से अधिक का अनुभव है। वे दिल्ली से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रहे हैं। वे अपने अनुभव से Sarkarijobthink.com पर लिखे गए सभी पोस्ट का संपादन के साथ लेख भी लिखते है।

Leave a Comment