Current Affairs in Hindi: जाने 14 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Current Affairs in Hindi भारत के विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है। ‘Current Affairs in Hindi 2024’ के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य सभी नौकरी की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवार को करंट अफेयर्स के मामला में अलर्ट रहना चाहिए, ताकि एक भी खबर आपसे छुटे नहीं।

इसे भी पढ़े – Parivahan Vibhag Vacancy: परिवहन विभाग इंस्पेक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जाने पूरी जानकारी

सभी दिन की तरह आज भी इस पोस्ट के माध्यम से आपको 14 August 2024 के Current Affairs in Hindi के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। जो विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण अंग माना जाता है।

इसे भी पढ़े – Nagar Palika Data Entry Vacancy: बिना परीक्षा नगर पालिका डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती का विज्ञापन जारी, दसवीं पास करें आवेदन

प्रतिदिन Current Affairs in Hindi के इस लेख में भारत तथा विश्व में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, राजनीतिक तथा नई-नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Current Affairs in Hindi : 14 August 2024 

Current Affairs in Hindi: जाने 14 अगस्त 2024 के महत्पूर्ण करेंट अफेयर्स सभी परीक्षाओ के लिए

➼ Every year on August 13, ‘World Organ Donation Day’ is celebrated all over the world.

  • हर साल 13 अगस्त को दुनियाभर में ‘विश्व अंगदान दिवस’ मनाया जाता है।

IIT Madras has topped  the National Institutional Ranking Framework 2024 for higher education institutions in the overall category.

  • समग्र श्रेणी में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग रूपरेखा 2024 में ‘IIT मद्रास’ को शीर्ष स्थान मिला है।

➼ Hockey India has appointed PR Sreejesh as the chief coach of the Indian junior men’s team.

  • हॉकी इंडिया ने ‘पीआर श्रीजेश’ (PR Sreejesh) को भारत की जूनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।

The Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) will organise its 5th live session on ‘Employees’ Provident Fund Transfer’ on August 13.

  • कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) 13 अगस्त को ‘कर्मचारी भविष्‍य निधि अंतरण’ विषय पर अपना 5वां लाइव सत्र आयोजित करेगा।

➼ Big Cricket League has signed a long term agreement with  ‘Prasar Bharati’ for broadcasting the matches.

  • बिग क्रिकेट लीग ने मैचों के प्रसारण के लिए ‘प्रसार भारती’ (Prasar Bharati) के साथ दीर्घकालिक समझौता किया है।

➼ Former Foreign Secretary ‘Vinay Mohan Kwatra’ has taken charge as Indian Ambassador to the US.

  • पूर्व विदेश सचिव ‘विनय मोहन क्वात्रा’ ने अमरीका में भारतीय राजदूत के रूप में कार्यभार संभाला है।

➼ IRCTC, in collaboration with National Capital Region Transport Corporation, will launch ‘One India-One Ticket’initiative  for passengers on Namo Bharat Train and other trains.

  • IRCTC, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के सहयोग से नमो भारत ट्रेन तथा अन्‍य रेलगाड़ियों में यात्रियों के लिए ‘वन इंडिया-वन टिकट’ की पहल शुरू करेगा।

इसे भी पढ़े – Primary Teacher Vacancy: शिक्षक भर्ती का 35133 पदों पर बिना परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी, जानिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

Central Communication Bureau, Bhopal will organize a two-day photo exhibition based on Partition Horrors Remembrance Day and Freedom Struggle from August 13 at ‘Career College’ Bhopal.

  • केंद्रीय संचार ब्यूरो, भोपाल द्वारा 13 अगस्त से ‘कैरियर कॉलेज’, भोपाल में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस और स्वतंत्रता संग्राम विषय पर आधारित दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

➼ Himachal Pradesh Chief Minister Sukhvinder Singh Sukhu has launched  a new initiative ‘HIM-UNNATI’ aimed at promoting natural farming across the state.

  • हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्यभर में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक नई पहल ‘हिम-उन्नति’ (HIM-UNNATI) की शुरुआत की है।

➼ The ‘Madhya Pradesh’ government has become the first state in the country to send money to the bank accounts of girl students for sanitary pads.

  • ‘मध्य प्रदेश’ सरकार सेनेटरी पैड के लिए छात्राओं के बैंक खातों में राशि भेजने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।

Sandeep Poundrick recently took charge as Secretary, Ministry of Steel.

  • संदीप पौंड्रिक ने हाल ही में इस्पात मंत्रालय के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया।

➼ Joint military exercise ‘Mitra Shakti’ is being conducted with India and Sri Lanka.

  • संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ भारत और श्रीलंका देश के साथ आयोजित किया जा रहा है।

आप सभी से मेरा एक निवेदन है, कि आप एक भी प्रश्न को अनदेखा न करे, और सभी प्रश्न को ध्यान में रख कर पढ़े। अगर आपको ये स्टडी मैटेरियल अच्छा लगा हो तो अपने सभी साथियों एवं उन तमाम भाइयों बहनों को भी शेयर करें जो इस तरह के स्टडी से वंचित रहते है।

इसे भी पढ़े – Bihar Rojgar Mela 2024: बिहार के सभी जिलों में होगा रोजगार मेला का आयोजन, जानिए आवेदन करने की पूरी जानकारी

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो इसे शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SJT

Sagar Malhotra

My Name is Sagar Malhotra and I am a Blogger and Content Creator at the sarkarijobthink.com website. I have 5+ Years of Experience in Blogging And Content Creation in Related Like Education, Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus, Career News & Exam Updates, etc.

Leave a Comment