Driving License Apply Online 2025: अगर कोई व्यक्ति अपना ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) अपने से ऑनलाइन बनवाना चाहते हैं, तो इस प्रक्रिया को अब पहले से ज्यादा आसान कर दि गई है। भारत सरकार ने परिवहन सेवा को डिजिटल बना दिया है, जिससे आप parivahan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी देखे – Birth Certificate Kaise Banaye: घर बैठे बस 2 मिनट में बनाए जन्म प्रमाण पत्र, जाने पूरी प्रक्रिया
Driving License Apply Online 2025: Highlights
Department Name |
MINISTRY OF ROAD TRANSPORT & HIGHWAYS |
Certificate Name | Driving Licence |
Type of Posts | Government Scheme |
Value of Driving License |
All India |
Application Fee(Learning Licence) | ₹790 (FOR BOTH TWO-WHEELERS AND FOUR WHEELERS) |
Application Fee (Driving Licence) | ₹2,350 (FOR BOTH TWO-WHEELERS AND FOUR WHEELERS) |
Apply Mode | Online |
Official Website | Click Here |
जानिए ड्राइविंग लाइसेंस क्या होता है?
ड्राइविंग लाइसेंस एक आधिकारिक दस्तावेज़ है जो किसी व्यक्ति को सड़क पर वाहन चलाने की अनुमति देता है। यह भारत सरकार के द्वारा जारी किया जाता है, साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस के ज़रिए पहचान और निवास भी साबित किया जा सकता है।
इसे भी देखे – Bihar Kisan Solar Yojana 2025: बिहार सरकार दे रही सोलर लगाने पर अनुदान, यहाँ से करें ऑनलाइन आवेदन
जानिए ड्राइविंग लाइसेंस क्यों जरूरी होता है?
- कानूनी मान्यता: भारत में बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाना अवैध है और पकड़े जाने पर जुर्माना या कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
- पहचान प्रमाण: ड्राइविंग लाइसेंस एक मान्य सरकारी पहचान पत्र (ID Proof) के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है।
- बीमा दावा करने के लिए आवश्यक: यदि किसी सड़क दुर्घटना में आपका वाहन शामिल होता है, तो बीमा कंपनी द्वारा क्लेम प्रक्रिया के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होता है।
- सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना: यह यह सुनिश्चित करता है कि वाहन चालक सड़क नियमों और सुरक्षा मानकों से परिचित है।
जानिए ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार
भारत में ड्राइविंग लाइसेंस चार तरह के होते हैं जिसका पूरा विवरण निचे दिया गया है आप इसे देख कर सकते सकते है।
- लर्निंग लाइसेंस (Learning License) – यह अस्थायी लाइसेंस होता है, जो नए ड्राइवर को अभ्यास करने के लिए दिया जाता है।
- परमानेंट लाइसेंस (Permanent License) – लर्निंग लाइसेंस के बाद, ड्राइविंग टेस्ट पास करने पर यह स्थायी लाइसेंस जारी किया जाता है।
- कमर्शियल लाइसेंस (Commercial License) – व्यावसायिक वाहनों (ट्रक, बस, टैक्सी) के लिए विशेष रूप से जारी किया जाता है।
- इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (IDP) – यदि आप विदेश में वाहन चलाना चाहते हैं, तो इसके लिए यह लाइसेंस आवश्यक होता है।
इसे भी देखे – New Aadhar Card Kaise Banaye: जाने 2025 में नया आधार कार्ड बनवाने का सबसे आसान तरीका, स्टेप by स्टेप
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?
बिना गियर वाले दोपहिया वाहन के लिए न्यूनतम आयु 16 वर्ष। |
गियर वाले दोपहिया वाहन और कार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष। |
वाणिज्यिक वाहनों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष। |
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्वास्थ्य कैसा होनी चाहिए?
आवेदक शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए। यदि कोई गंभीर बीमारी हो, तो ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किया जाता।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
अधिकांश राज्यों में न्यूनतम 10वीं पास होना आवश्यक है, हालांकि कुछ स्थानों पर यह अनिवार्यता नहीं है। |
साथ ही पहले से वैध लर्निंग लाइसेंस होना चाहिए। |
जिस व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा उसके पास चिकित्सा प्रमाणपत्र (फॉर्म 1A) होना चाहिए। |
ये बात तो आप सभी जानते ही होंगे भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र के बिना कुछ भी नही बनेगा। |
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई के लिए जरुरी दस्तावेज?
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- पासपोर्ट।
- चिकित्सा प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- ब्लड ग्रुप की जानकारी।
- लर्निंग लाइसेंस की प्रति
- एक पासपोर्ट साइज़ फोटो।
- चालू मोबाइल नंबर
इसे भी देखे – Aadhar Card Se Loan Kaise Le: आधार कार्ड से चुटकियों में लें ₹50,000 तक का लोन, जानें पूरी खबर
How to Apply Online for Learning License?
- सबसे पहले आपको Learning License बनवाना होगा जो की इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से बनाना होगा I
- उसके बाद दिए गए Apply For Learning License के बटन पर क्लीक करे I
- अब Submit के बटन पर क्लीक करे और मांगे गए सभी जानकरी स्टेप बाय स्टेप भरे I
- जैसे की आवेदक नाम, पता, मोबाइल नंबर, व्हीकल क्लास (अगर आप मोटर साइकिल और कार यानि की फॉर वहीलर का बनाना चाहते है तो आपको MCWG LMV क्लास सेलेक्ट करना होगा I ठीक वैसे ही आप जो भी व्हीकल का बनवाना चाहते है उस व्हीकल का क्लास सेलेक्ट कर सकते है I
- अब मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी के साथ आवेदक का फोटो और सिग्नेचर अपलोड करे I
- अब आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए Vehicle Class के अनुसार मांगे गए पेमेंट को ऑनलाइन भुगतान करे I
- लर्निंग लाइसेंस अप्लाई करने के बाद आपको दिए गए एप्लीकेशन हार्ड कॉपी के साथ अपलोड किये गए सभी डाक्यूमेंट्स को लेकर अपने जिला के आरटीओ ऑफिस जाना होता है I जहां डाक्पयूमेंट्रस वेरीफाई किया जाता है I
- डाक्यूमेंट्स वेरीफाई करके आपको एक fee Receipt दिया जाता है I जिसमे माध्यम से आपसे ट्रैफिक सिंगल और नियम की जानकरी से सम्बंधित कंप्यूटर के द्वारा exam होता है I
- उसके बाद आपके द्वारा अप्लाई किये गए व्हीकल्स की ड्राइविंग टेस्ट ली जाती है. अगर आपके जिले में आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट की सुविधा होगी तो आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट देना होगा I आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट सुविधा उपलब्ध न होने के स्थिति में मेनुअल ड्राइविंग टेस्ट देना होगा I
- कंप्यूटर exam और ड्राइविंग टेस्ट पास करने के बाद आपको DTO ऑफिस से लर्निंग लाइसेंस जारी करके दिया जाता है I जिसे आप चाहे तो ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते है I
- आपको जानकारी के लिए बता दू लर्निंग लाइसेंस का वैधता 6 महिना का होता है I
- इसे भी देखे – Bihar OT Assistant Vacancy 2025: बिहार ओटी सहायक भर्ती का 1683 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 1 अप्रैल तक
How to Apply Online for Driving License?
- लर्निंग लाइसेंस जब जारी किया जाता है तो लर्निंग लाइसेंस के माध्यम से आप 6 महिना तक आपका बाइक चला सकते हैI
- दिए गए लर्निंग लाइसेंस से आपको 6 महिना के अन्दर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता हैI उसके बाद फिर आपको DTO ऑफिस फिर से जाना होता हैI
- अब दिए गए Apply For Driving License के बटन पर क्लीक कर और और आपना स्टेट को सेलेक्ट करेI
- अब दिए Submit के बटन पर क्लीक कर मांगे गए आवेदक का लर्निंग लाइसेंस नंबर के साथ DOB जन्म तिथि डाले और सबमिट के बटन पर क्लीक करI
- आपके सामने आवेदक का सभी जानकरी आ जायेगाI अब ड्राइविंग लाइसेंस हेतु मांगे गए सभी जानकरी को भर कर एप्लीकेशन fee का भुगतान करेI
- फिर से दिए गए Receipt को लेकर अपने जिले के RTO ऑफिस जायेI
- उसके बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी करके आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा भेज दिया जाता हैI
- ड्राइविंग लाइसेंस LMV MCWG का वैधता 20 सालो का होता हैI बीस साल बाद फिर से ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यूअल करना पड़ता हैI
Driving License Apply Online 2025: Important Links
Apply for Learning | Click Here |
Apply for Driving License | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join WhatsApp | Click Here |
- इसे भी देखे – Bihar Topper List 2025: बिहार बोर्ड इंटर पास के जिलावार टॉपर की सूची 2025 जारी, यहाँ से देखे