Railway GK Questions In Hindi 2024 | रेलवे परीक्षा के लिए टॉप सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

जय हिन्द दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे नए आर्टिकल में, दोस्तों आज हम आपके लिए Railway GK Questions In Hindi 2024 लेकर आए हैं रेलवे हर साल अपने कई विभागो नए नए वेकेंसी निकलते रहता है और साथ ही हर साल लाखों की संख्या में विद्यार्थी रेलवे में अपना आवेदन करते है और रेलवे की परीक्षा देना चाहते है और सफल होना चाहते है। आपको जानकारी के लिए बता दू रेलवे के परीक्षा में कई कठिन प्रश्न का पूरा संग्रह हम आपको यहाँ देने वाले है जो Railway ALP, NTPC, TECHNICIAN, Group D, CRPF जैसे परीक्षाओ में पूछे जाते है आप इन सभी प्रश्न को ध्यान पूर्वक जरुर पढ़े।

इसे भी देखे – Railway GK Questions in Hindi: रेलवे द्वारा पूछे गए टॉप महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर

Railway GK Questions In Hindi 2024

Q. रेलवे का पितामह किसे कहते है ?

(A) रूडाल्फ डीजल
(B) रिचर्ड ट्रवेथिक
(C) जॉर्ज स्टीफ़ेन्स
(D) अन्य

 

Q. भारत में रेल का आरम्भ कब हुआ था ?

(A) 1953
(B) 1853
(C) 1895
(D) 1858

 

Q. भारतीय रेलवे कितने जोनों में विभाजित है ?

(A) 12
(B) 17
(C) 13
(D) 18

 

Q. भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

(A) 1950
(B) 1898
(C) 1955
(D) 1960

 

Q. पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) गोरखपुर
(B) हाजीपुर
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई

 

Q. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?

(A) मेघालय
(B) तेलंगाना
(C) ओडिशा
(D) अन्य

 

Q. पूर्व मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) हाजीपुर
(B) कोलकाता
(C) बिलासपुर
(D) जबलपुर

 

Q. भारत में सबसे तेज़ चलनेवाली गाड़ी कौन सी है?

(A) शताब्दी एक्सप्रेस
(B) विवेक एक्सप्रेस
(C) थार एक्सप्रेस
(D) लाइफ लाईन एक्सप्रेस

 

Q. रेल इन्जिन के आविष्कारक कौन हैं?

(A) जॉर्ज ऑरेवल
(B) अब्दुल गफ्फार खान
(C) जॉर्ज स्टीफेंसन
(D) अन्य

 

Q. भारत की प्रथम रेलगाड़ी द्वारा कितनी दूरी तय की गयी?

(A) 44 किमी
(B) 34 किमी
(C) 24 किमी
(D) 36 किमी

इसे भी देखे – Human Body: मानव शरीर के बारे में 35 महत्पूर्ण तथ्य | Important Facts About the Human Body

Q. वह कौन सा घर है जहाँ अध्यक्ष उस घर का सदस्य नहीं है ?

(A) लोकसभा
(B) विधान परिषद
(C) राज्य सभा
(D) विधान सभा

 

Q. भारतीय रेल का आयोजन कितने क्षेत्र में हुआ है ?

(A) 15
(B) 14
(C) 16
(D) 17

 

Q. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेल कौन सी है?

(A) राजधानी एक्सप्रेस
(B) शताब्दी एक्सप्रेस
(C) विवेक एक्सप्रेस
(D) समझौता एक्सप्रेस

 

Q. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा किस नगर में आरम्भ की गई?

(A) कोलकाता
(B) गोरखपुर
(C) दिल्ली
(D) मुंबई

 

Q. मध्ये रेलवे जोन का मुख्यालय कहा स्थित है ?

(A) मुंबई चर्चगेट
(B) मुंबई विटी
(C) मुंबई शिवजी टर्मिनल
(D) मुंबई अँधेरी

 

Q. भारत मे पहली ट्रैन मुंबई से ठाणे चली उस ट्रैन का नाम क्या था ?

(A) डेक्कन क्वीन
(B) फ्यूरी क्वीन
(C) ब्लैक ब्यूटी
(D) इनमे से कोई नहीं

 

Q. भारत मे सबसे लम्बी रेल सुरंग किन दो शहरों के बिच है ?

(A) मंकीहिल से खंडाला
(B) जम्मू से कश्मीर
(C) खंडाला से पुणे
(D) इनमे से कोई नहीं

 

Q. नैरो गेज की लम्बाई है ?

(A) 1 मीटर
(B) 0 .610 मीटर
(C) 2 .031 मीटर
(D) 0 .762 मीटर

 

Q. देश का सबसे लम्बा रेलवे बोगदा परिपंजाल कितना किलो मीटर लम्बा है ?

(A) 11.26 किलोमीटर
(B) 8.6 किलोमीटर
(C) 9.02 किलोमीटर
(D) 5.1 किलोमीटर

 

Q. भारतीय रेलवे का ‘राष्ट्रिय रेल संग्रालय ‘ स्थित है ?

(A) भोपाल
(B) नई दिल्ली
(C) इंदौर
(D) चेन्नई

इसे भी देखे – BPSC Bihar GK Questions in Hindi 2024 | Bihar Special GK | बिहार सामान्य ज्ञान प्रश्न

Q. मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशो के बिच चलती है ?

(A) पाकिस्तान और बांग्लादेश
(B) बांग्लादेश और नेपाल
(C) भारत और बांग्लादेश
(D) भारत और पाकिस्तान

 

Q. रेलवे का पहला प्लेटफार्म टिकट कहा जारी हुवा था ?

(A) दिल्ली
(B) लाहौर
(C) कोलकत्ता
(D) कराची

 

Q. विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है ?

(A) लिवरपूल
(B) स्टॉकटन
(C) डार्लिंगटन
(D) अन्य

 

Q. रेलवे सुरक्षा बल (RPF ) का गठन किस वर्ष हुवा ?

(A) 1885
(B) 1880
(C) 1888
(D) 1882

 

Q. भारत मे दूसरी मेट्रो किस शहर मे सुरु हुई ?

(A) भोपाल
(B) दिल्ली
(C) मुंबई
(D) कोलकत्ता

 

Q. महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के अलावा, निम्नलिखित में से कौन चौथा राज्य है जो कोंकण रेलवे परियोजना का हिस्सा है ?

(A) तमिलनाडु
(B) गुजरात
(C) आंध्र प्रदेश
(D) केरल

 

Q. भारत के निम्नलिखित रेलवे क्षेत्र में से कौन सा मुख्यालय मध्य समुद्र के स्तर से सबसे ज्यादा ऊंचाई पर स्थित है ?

(A) दक्षिण पूर्वी रेलवे
(B) दक्षिण पश्चिम रेलवे
(C) पूर्व मध्य रेलवे
(D) पश्चिम मध्य रेलवे

 

Q. भारतीय रेलवे के यात्री बोगियां, इनमें से किस स्थान पर बनायीं जाती है ?

(A) चित्रंजन
(B) पेरामबुर
(C) बैंगलोर
(D) कपूरथला

 

Q. किस वर्ष में पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन का उद्घाटन हुआ था ?

(A) 1972
(B) 1982
(C) 1963
(D) 1988

 

Q. स्वतन्त्र भारत का पहला रेल बजट किन्होंने प्रस्तुत किया था?

(A) जॉर्ज स्टीफेंसन
(B) अब्दुल रहीम
(C) जॉन मथाई
(D) अन्य

इसे भी देखे – BPSC Full Form in Hindi | बीपीएससी का फुल फॉर्म क्या है? जानिए विस्तार से हिंदी में

Q. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है?

(A) राष्ट्र की जीवन रेखा
(B) राष्ट्र की कार्रवाई सड़क
(C) राष्ट् सेवा की रोड
(D) अन्य

 

Q. 1989 में शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियों को इनमें से किस व्यक्ति की 100 वीं वर्षगांठ की स्मृति में मनाया गया था ?

(A) स्वामी विवेकानंद
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) रबींद्रनाथ टैगोर

 

Q. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौनसा स्थान है?

(A) तीसरा
(B) छटा
(C) चौथा
(D) सातवाँ

 

Q. भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?

(A) जॉन मथाई
(B) लार्ड डलहौजी
(C) जॉर्ज स्टीफेंसन
(D) अन्य

 

Q. भारत में सबसे पहली ट्रेन कहाँ चली थी?

(A) मुम्बई
(B) दिल्ली
(C) कोलकाता
(D) जयपुर

 

Q. इसरो का कोन सा उपग्रह रडार इमेजिंग उपग्रह शृंख्ला का भाग है ?

(A) रि – सैट – 2B
(B) स्काप्सेट – 1
(C) इनसेट – 3R
(D) भास्कर – 3

 

Q. भारत में सबसे पहली ट्रेन कब चली थी ?

(A) 19 अप्रैल, 1854 को
(B) 16 अप्रैल, 1853 को
(C) 16 अप्रैल, 1859 को
(D) 26 अप्रैल, 1856 को

 

Q. 38: रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?

(A) 1899 में
(B) 1997 में
(C) 1924 में
(D) 1935 में

 

Q. भारत में प्रथम विद्युत् ट्रेन कब चली ?

(A) 1925 ई.
(B) 1926
(C) 1927 ई.
(D) 1828 ई.

 

Q. रेल दुर्घटना के कारण इस्तीफा देने वाले प्रथम रेल मंत्री थे ?

(A) लाल बहादुर शास्त्री
(B) जॉन मथाई
(C) आसफ अली
(D) इनमे से कोई नहीं

 

Q. भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी का नाम है ?

(A) सदभावना एक्सप्रेस
(B) सदा-ए-सरहद
(C) रॉयल ओरियण्ट एक्सप्रेस
(D) समझौता एक्सप्रेस

इसे भी देखे – RRB NTPC History Questions in Hindi: भारतीय इतिहास के महत्पूर्ण प्रश्न जो रेलवे NTPC परीक्षा में अक्सर पूछे जाते है।

Q. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर स्थित है ?

(A) छत्तीसगढ़ में
(B) बिहार में
(C) झारखण्ड में
(D) उत्तर प्रदेश में

 

Q. भारत के सबसे उत्तर में कौन सा रेलवे स्टेशन है ?

(A) गुवाहाट
(B) अमृतसर
(C) मद्रास
(D) जम्मूतवी

 

Q. देश मे किस रेलवे जोन की लम्बाई सबसे कम है ?

(A) पश्चिमी मध्य रेलवे
(B) उत्तरी मध्य रेलवे
(C) पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे
(D) पूर्व मध्य रेलवे

 

Q. भारतीय रेलवे वित्तीय प्रबंधन संस्थान (आईआरआईएफएम) किस शहर में है जहां रेलवे बजट 2013 में घोषित किया गया था ?

(A) गुड़गांव
(B) लखनऊ
(C) मद्रास
(D) सिकंदराबाद

 

Q. सर्वप्रथम वातानुकूलित रेल किन दो शहरों की बिच चली थी ?

(A) मुंबई से कोलकत्ता
(B) मुंबई से बड़ोदा
(C) मुंबई से हैदराबाद
(D) मुंबई से दिल्ली

 

Q. रेलवे के किस जोन को ‘ब्लू चिप’ कहा जाता है ?

(A) दक्षिण पूर्व मध्ये रेलवे
(B) दक्षिण मध्य रेलवे
(C) दक्षिण पूर्व रेलवे
(D) दक्षिण पश्चिम रेलवे

 

Q. रेल कोच कारखाना कहा स्थित है ?

(A) पटियाला
(B) पैराम्बुर
(C) चितरंजन
(D) कपूरथला

 

Q. टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका निम्न में से किस देश से संबंधित है ?

(A) जापान
(B) चीन
(C) दक्षिण कोरिया
(D) अमेरिका

 

Q. भारतीय रेल मे कितने डिवीज़न है ?

(A) 68
(B) 67
(C) 75
(D) 80

इसे भी देखे – Bihar Panchayati Raj Vacancy 2024: पंचायती राज विभाग में 15610 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की प्रक्रिया जाने

One Liner Railway GK Questions In Hindi

Q.1. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई ?

  • Ans – 1872

Q.2. कोलकाता किस नदी के किनारे स्थित है ?

  • Ans – हुगली

Q.3. ‘पौधों में जीवन होता है’ यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था?

  • Ans – जगदीश चन्द्र बसु

Q.4. मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं ?

  • Ans – 23 जोड़े या 46

Q.5. ‘डबल फाल्ट’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है ?

  • Ans – टेनिस

Q.6. भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ ?

  • Ans – 8 अगस्त 1942

Q.7. जब सहायक गठबंधन शुरू किया गया था तो गवर्नर जनरल कौन था ?

  • Ans – लॉर्ड वैलेस्ली

Q.8. वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है ?

  • Ans – बैरोमीटर

Q.9. अग्नि- II मिसाइल किस प्रकार की मिसाइल है ?

  • Ans – बैलिस्टिक मिसाइल

Q.10. यूएनओ ने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम कब पारित किया ?

  • Ans – मार्च 1986 में

Q.11. किसने वर्नाकुलर प्रेस अधिनियम पारित किया ?

  • Ans – लॉर्ड लिटन

Q.12. भारत का एकमात्र “सक्रिय ज्वालामुखी” कौन सा है ?

  • Ans – बंजर द्वीप

Q.13. संयुक्त राष्ट्र के ध्वज पर जैतून की शाखाओं का प्रतीक क्या है ?

  • Ans – शांति का प्रतीक

Q.14. भारत के पहले और एकमात्र रेलवे विश्वविद्यालय का नाम क्या है ?

  • Ans – राष्ट्रीय रेल और परिवहन संस्थान

Q.15. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी ?

  • Ans – तुलसीदास।

इसे भी देखे – Railway Technician Vacancy 2024: रेलवे भर्ती का 14298 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 16 अक्टूबर तक

Top Railway GK Question in Hindi

Q. निम्नलिखित में से कहाँ रेलवे मुख्यालय नहीं है ?

(A) हुबली
(B) अहमदाबाद
(C) बिलासपुर
(D) हाजीपुर

 

Q. सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?

(A) इलाहाबाद में
(B) हाजीपुर में
(C) चेन्नई में
(D) गोरखपुर में

 

Q. दांबुला का स्वर्ण मंदिर किस जगह स्थित है?

(A) राजस्थान
(B) पाकिस्तान
(C) उत्तर प्रदेश
(D) श्रीलंका

 

Q. भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) हरियाणा

 

Q. पूर्व सेन्ट्रल रेलवे जोन का मुख्यालय है ?

(A) हाजीपुर में
(B) गया में
(C) राँची में
(D) पटना में

 

Q. अब तक काम में आने वाला विश्व का सबसे पुराण भाप इंजन कौन-सा है ?

(A) फेयरी क्वीन
(B) अन्तिम सितारा
(C) ओरिएण्ट एक्सप्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. निम्नलिखित में से विद्युत बल्ब में फिलामेंट किससे होता है?

(A) टंगस्टन
(B) प्लैटिनम
(C) तांबा
(D) लोहा

 

Q. “स्वच्छ भारत, स्वच्छ आदत” अभियान के ब्रांड एंबेसडर कौन है?

(A) आमिर खान
(B) काजोल
(C) दीपिका पादुकोण
(D) अमिताभ बच्चन

 

Q. भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है ?

(A) आठवाँ
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

 

Q. भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है ?

(A) आठवाँ
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) अन्य

 

Q. विश्व में प्रथम रेल कब चली ?

(A) 1815
(B) 1825
(C) 1835
(D) 1855

 

Q. रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गयी ?

(A) 1915
(B) 1903
(C) 1899
(D) 1905

 

Q. भारत मे प्रथम विधुत से चलने वाली ट्रैन किस वर्ष चली ?

(A) 3 फरवरी 1929
(B) 3 फरवरी 1928
(C) 3 फरवरी 1925
(D) 3 फरवरी 1930

 

Q. निम्नलिखित में सर्वोच्च न्यायाधीश का कार्यकाल होता है?

(A) 60 वर्ष
(B) 68 वर्ष
(C) 65 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. आपातकाल की स्तिथि में इंदिरा गांधी ने कौन सा संविधान संशोधन लागू किया था?

(A) 40वां संशोधन
(B) 42वां संशोधन
(C) 22वां संशोधन
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. ओजोन परत को क्या नष्ट करता है?

(A) सिलिकॉन
(B) क्लोरीन
(C) सल्फर
(D) कार्बन

 

Q. रेल मंत्रालय ने विलेज ऑन व्हील्स नामक परियोजना शुरू करने की घोषणा किस वर्ष की थी ?

(A) 2004 में
(B) 2005 में
(C) 2006 में
(D) 2007 में

 

Q. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में रेलमार्ग नहीं है ?

(A) नगालैंड
(B) मेघालय
(C) मिजोरम
(D) मणिपुर

 

Q. केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई “सुशासन एक्सप्रेस” किन दो शहरों के मध्य चलेगी?

(A) ग्वालियर और लखनऊ
(B) ग्वालियर और गोंडा
(C) ग्वालियर और हजरत निजामुद्दीन
(D) वालियर और इंदौर

 

Q. डीजल लोकोमोटिव वर्क्स इनमें से कहाँ पर स्थित है ?

(A) वाराणसी
(B) कपूरथला
(C) बैंगलोर
(D) पेरामबूर

 

Q. पहली भारतीय रेलवे लाइन ब्रिटिश द्वारा कहाँ से कहाँ बिछाई गई ?

(A) बॉम्बे से ठाणे तक
(B) कलकत्ता से इलाहाबाद तक
(C) बॉम्बे से मद्रास तक
(D) दिल्ली से बॉम्बे तक

 

Q. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है?

(A) परिवहन उपकरण
(B) भारतीय रेल
(C) पर्यटक उपकरण
(D) वित्तीय उपकरण

 

Q. निम्नलिखित में जल का क्वथनांक कितना होता है?

(A) 120°C
(B) 150°C
(C) 100°C
(D) 110°C

 

Q. 1857 का विद्रोह कब से शुरू हुआ?

(A) 10 मई 1880
(B) 10 मई 1875
(C) 10 मई 1857
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. रेल मे आमदनी का बड़ा जरिया है ?

(A) पैसेंजर भाड़ा
(B) आरक्षित भाड़ा
(C) माल भाड़ा
(D) अन्य

 

Q. भारत में सर्वप्रथम रेल किन स्टेशनों के मध्य चली ?

(A) मुम्बई – दिल्ली
(B) दिल्ली – थाणे
(C) मुम्बई – पुणे
(D) मुम्बई – थाणे

 

Q. निम्नलिखित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहाँ यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है ?

(A) पंजाब और तमिलनाडु
(B) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल
(C) पश्चिम बंगाल और पंजाब
(D) उड़ीसा और पश्चिम बंगाल

 

Q. 9 नवंबर 2017 को भारत और बांग्लादेश के मध्य कौन-सी नई ट्रेन की सेवा शुरुआत हुआ ?

(A) बांग्लादेश एक्सप्रेस
(B) बंधन एक्सप्रेस
(C) गतिमान एक्सप्रेस
(D) महाराजा एक्सप्रेस

 

Q. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछाई गई ?

(A) लॉर्ड केनिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) लॉर्ड बैंटिक

 

Q. दिल्ली का लाल किला और जामा मस्जिद किसके शासनकाल की वास्तुकला की उपलब्धियां हैं।

(A) जहांगीर
(B) औरंगजेब
(C) शाहजहाँ
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. एक जिला और एक उत्पाद योजना की शुरुआत किस राज्य में शुरू की गई है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश

 

Q. इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है?

(A) मधुमेह
(B) कैंसर
(C) डेंगू
(D) कोरोना

 

Q. सर्वप्रथम तत्काल सेवा कबसे सुरु हुई ?

(A) 21 अक्टूबर 1997
(B) 20 दिसंबर 1997
(C) 25 नवंबर 1997
(D) 22 जनवरी 1997

 

Q. विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है ?

(A) लिवरपूल
(B) स्टॉकटन
(C) डार्लिंगटन
(D) अन्य

 

Q. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?

(A) 1951
(B) 1851
(C) 1975
(D) इनमें से कोई नहीं

Top One Liner Railway GK Questions in Hindi

Q1. भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया था ?

  • Ans ➺ जेम्स ए. हिक्की ने

Q2. प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत और उच्छल बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?

  • Ans ➺ सल्फर

Q3. ‘रत्नावली’ किसकी रचना है ?

  • Ans ➺ हर्षवर्धन

Q4. भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सबसे पहले किसके समय में हुई थी ?

  • Ans ➺ लॉर्ड कैनिंग

Q5. सूफी संतों के निवास स्थान को क्या कहा जाता है ?

  • Ans ➺ खानकाह

Q6. हीरा में कार्बन परमाणु किस रूप में होते हैं ?

  • Ans ➺ चतुष्फलकीय

Q7. झीलों का अध्ययन क्या कहलाता है ?

  • Ans ➺ लिम्नोलॉजी

Q8. श्वेत फास्फोरस को किसमें रखा जाता है ?

  • Ans ➺ केरोसिन में

Q9. WTO की स्थापना कब हुई थी ?

  • Ans ➺ 1995 में

Q10. भारत में अंग्रेजी शिक्षा पद्धति को किसने शुरू किया था ?

  • Ans ➺ लॉर्ड मैकाले

Q11. भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम कब लागू किया गया था ?

  • Ans ➺ 1936 में

Q12. भारत में पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया था ?

  • Ans ➺ जेम्स ए. हिक्की ने

Q13. प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत और उच्छल बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है ?

  • Ans ➺ सल्फर

Q14. ‘रत्नावली’ किसकी रचना है ?

  • Ans ➺ हर्षवर्धन

Q15. भारतीय विश्वविद्यालयों की स्थापना सबसे पहले किसके समय में हुई थी ?

  • Ans ➺ लॉर्ड कैनिंग

Q16. सूफी संतों के निवास स्थान को क्या कहा जाता है ?

  • Ans ➺ खानकाह

Q17. हीरा में कार्बन परमाणु किस रूप में होते हैं ?

  •  Ans ➺ चतुष्फलकीय

Q18. रडार का आविष्कार किसने किया था ?

  • Ans ➺ रॉबर्ट वाटसन

Q19. प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों बन जाता है ?

  • Ans ➺ उच्च दबाव के कारण जल का क्वथनांक बढ़ जाता है

Q20. वाद्य यंत्र ‘तबला’ का प्रचलन किसने शुरू किया था ?

  • Ans ➺ अमीर खुसरो

इसे भी देखे – RRB NTPC History Questions in Hindi: भारतीय इतिहास के महत्पूर्ण प्रश्न जो रेलवे NTPC परीक्षा में अक्सर पूछे जाते है।

इसे भी देखे – MP High Court Vacancy 2024: एमपी हाई कोर्ट जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट भर्ती की विज्ञप्ति जारी, आवेदन 15 अक्टूबर तक

यदि आपको यह जानकारी पसंद आया हो तो लाइक, कमेंट, तथा शेयर करना ना भूले, साथ ही आप मुझे ऐसे ही और जानकारी प्राप्त करने के लिए फॉलो कर कर सकतें है। धन्यवाद Team SJT ❤️

Sagar Malhotra

My Name is Sagar Malhotra and I am a Blogger and Content Creator at the sarkarijobthink.com website. I have 5+ Years of Experience in Blogging And Content Creation in Related Like Education, Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus, Career News & Exam Updates, etc.

Leave a Comment