Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025: बिहार SSC क्षेत्र सहायक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 21 मई तक

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा बिहार SSC क्षेत्र सहायक के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमे कुल मिलाकर 201 भर्ती शामिल है। यह भर्तियाँ बिहार कृषि निदेशालय, पटना के अंतर्गत की जाएंगी, जो कि राज्य के कृषि विकास से जुड़ी है।

इसे भी देखे – Bihar Pashu Bima Yojana 2025: बिहार के पशुपालकों के लिए बड़ी खुशखबरी, ₹60,000 का फ्री बीमा यहाँ से करें आवेदन

बिहार SSC द्वारा निकाली गई क्षेत्र सहायक (Field Assistant) भर्ती 2025 से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसमें आप जानेंगे कि कृषि विभाग के अंतर्गत क्षेत्र सहायक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और आवेदन प्रक्रिया कैसे होगा की पूरी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है, आपसे निवेदन है इस पोस्टको अंत तक पढ़ें।

Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025: Highlights

Name of Department Directorate of Agriculture, Patna (Govt. of Bihar)
Name of Article Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025
Post Name Field Assistant
Total Posts 201
Pay Scale ₹5,200 – ₹20,200 (Grade Pay ₹1,900) – Level 2
Job Location  Bihar
Apply Mode Online
Official Website Click Here

Bihar SSC Field Assistant Vacancy Age Limits

Category  Minimum Age Maximum Age
General (Male) 18 Years 37 years
BC/EBC (Male & Female) 18 Years 40 Years
General (Female) 18 Years 40 years
SC/ST (Male & Female) 18 Years  42 years
PWD (All Categories) 18 Years 45 Years
Relaxation of 10 years in upper age limit as per category

Bihar SSC Field Assistant Vacancy: Important Dates

Event Date
Online Start Date 25 April 2025
Online Last Date 21 May 2025 (11:59 PM)
Last Date for Fee Payment To be announced
Admit Card Release Date To be notified
Examination Date To be notified
Result Declaration To be notified

Bihar SSC Field Assistant Vacancy: Exam Fees

Category Exam Fee
General / OBC / EBC (Male) ₹540
SC / ST (Bihar Residents) ₹135
All Divyang (PWD) ₹135
All Women (Bihar Residents) ₹135
All Categories (Outside Bihar) ₹540
Payment Mode Online

Bihar SSC Field Assistant Bharti: Post Details

Category (Code) Total Vacancies Reserved for Women (35%)
Unreserved 79 28
Scheduled Caste – SC 35 12
Scheduled Tribe – ST 02 00
Extremely Backward Class – EBC 37 13
Backward Class – BC 09 04
Backward Class (Female) 07
Economically Weaker Section – EWS 20 07
Total 201 67

Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025: Qualifications 

  • किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से I.Sc. (Intermediate of Science) / कृषि डिप्लोमा (Agriculture Diploma) होना अनिवार्य है।
  •  नोट: I.Sc. / कृषि डिप्लोमा के समकक्ष किसी भी अन्य शैक्षणिक योग्यता को योग्य नहीं माना जाएगा।

Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025: Important Documents

  • मैट्रिक, इंटर, स्नातक आदि की अंक पत्र और प्रमाण पत्र।
  • SC/ST/OBC अभ्यर्थियों के लिए।
  • बिहार के निवासियों के लिए।
  • स्वतंत्रता सेनानी आश्रित प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर ID आदि।
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • हिंदी हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर

इसे भीम देखे – RRB ALP New Vacancy 2025: रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर निकली नई भर्ती, यहां से करें आवेदन

Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025Exam Pattern & Syllabus

प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न (Prelims Pattern):

  • कुल प्रश्न: 150 (MCQ)
  • समय: 2 घंटे 15 मिनट
  • नेगेटिव मार्किंग: हर 4 गलत उत्तर पर 1 अंक कटेगा
  • माध्यम: हिंदी / अंग्रेज़ी

मुख्य विषय (Main Subjects):

  1. सामान्य अध्ययन (General Studies):
    • वर्तमान घटनाएं, इतिहास, भूगोल, संविधान, पुरस्कार, खेल, आदि।
  2. सामान्य विज्ञान व गणित (Science & Math):
    • मैट्रिक स्तर तक का भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान
    • अंकगणित – प्रतिशत, लाभ-हानि, औसत, ल.स.प., व.स.प. आदि।
  3. मानसिक क्षमता (Mental Ability):
    • तर्कशक्ति, विश्लेषण, रीज़निंग, विज़ुअल मेमोरी आदि।

How to Apply For Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. वहां ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें
  3. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको यूज़र आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  4. यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके पूरा फॉर्म भरें
  5. अब सभी दस्तावेज़ निर्धारित फॉर्मेट और साइज में अपलोड करें।
  6. डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI से ऑनलाइन फीस जमा करें। फीस राशि श्रेणी (Category) के अनुसार अलग-अलग होती है।
  7. अब अन्तिम में अपना फॉर्म को Final Submit करें।
  8. आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें – भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025 Apply Links

Apply Online  Click Here (25.04.2025)
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
Join WhatsApp Click Here
Sagar Malhotra

My Name is Sagar Malhotra and I am a Blogger and Content Creator at the sarkarijobthink.com website. I have 5+ Years of Experience in Blogging And Content Creation in Related Like Education, Sarkari Jobs, Sarkari Result, Syllabus, Career News & Exam Updates, etc.

Leave a Comment